जयपुर, 29 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि बिजली तंत्र और शहरी बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार को केन्द्र से भरपूर सहयोग मिल रहा है।
शर्मा ने केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल के साथ यहां केंद्र द्वारा वित्तपोषित शहरी विकास योजनाओं की समीक्षा की।
शर्मा ने समीक्षा बैठक में कहा कि राज्य सरकार ‘विकसित राजस्थान’ के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है, जिसमें ऊर्जा एवं नगरीय विकास विभाग की अहम भूमिका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बिजली तंत्र और शहरी बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए केन्द्र सरकार से राज्य सरकार को भरपूर सहयोग मिल रहा है। आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने बताया कि ‘डबल इंजन’ सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर उतार रही है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केन्द्र और राज्य सरकार की संयुक्त परियोजनाओं को समन्वय के साथ समयबद्ध रूप से पूरा करें।
वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
उन्होंने कहा कि ऊर्जा खासतौर से अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य में बेहतरीन काम किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘पीएम कुसुम योजना’ और ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ में राज्य सरकार ने उल्लेखनीय प्रगति की है।
उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम द्वारा दिसम्बर माह तक 355 करोड़ रूपये से अधिक का लाभ अर्जित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
मनोहर लाल ने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में है।
उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रदूषण मुक्त एवं सस्ती ऊर्जा उपलब्ध हो रही है।
केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के तहत कार्यों में गति लाते हुए अधिक से अधिक परिवारों को जोड़ा जाएं।
उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी विभागों सहित उपभोक्ताओं के आवास पर ‘स्मार्ट प्री-पेड मीटर’ लगाने को प्राथमिकता दी जाए।
इसमें केन्द्र सरकार द्वारा अंशदान भी दिया जाएगा।
बयान के मुताबिक, पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत राजस्थान को 675 बसों का प्रारम्भिक आवंटन हुआ है।
बयान में बताया गया कि राज्य सरकार के अनुरोध पर अब केन्द्र सरकार अतिरिक्त 125 बसें देगी, जिससे शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक सेवा को मजबूती मिलेगी।
बैठक में जयपुर मेट्रो परियोजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) सहित विभिन्न योजनाओं की राज्य में प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.