scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशहम बहुपक्षवाद, अंतरराष्ट्रीय कानूनों के सम्मान तथा देशों की संप्रभुता के लिए प्रतिबद्ध : फ्रांस

हम बहुपक्षवाद, अंतरराष्ट्रीय कानूनों के सम्मान तथा देशों की संप्रभुता के लिए प्रतिबद्ध : फ्रांस

Text Size:

मुंबई, 15 सितंबर (भाषा) हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता के बीच, फ्रांस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह बहुपक्षवाद, अंतरराष्ट्रीय कानूनों के सम्मान तथा देशों की संप्रभुता और मानवाधिकार के लिए प्रतिबद्ध है।

ऑब्जर्वर रिसर्च फॉउंडेशन संस्था की ओर से आयोजित एक कार्यकम में फ्रांस की यूरोपीय तथा विदेश मामलों की मंत्री कैथरीन कोलोना ने कहा कि हिंद-प्रशांत में तनाव बढ़ रहा है और इस क्षेत्र में ध्रुवीकरण बढ़ने से स्थायित्व को खतरा पैदा हो जाएगा।

उन्होंने कहा, “चीन के बढ़ते आक्रामक तेवर, चीन और अमेरिका के बीच बढ़ती रणनीतिक प्रतिस्पर्धा से बड़े स्तर पर बदलाव हुए हैं जिनसे इस क्षेत्र में गंभीर चुनौतियां पैदा हो गई हैं।” मंत्री ने कहा कि जहां तक चीन का सवाल है, विशेष रूप से वैश्विक मुद्दों से निपटने में उसके सहयोग की जरूरत होगी।

उन्होंने कहा, “साथ ही हमें अपने हितों और अपने मूल्यों पर भी मजबूती से खड़ा होना है। हम बहुपक्षवाद, अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान, देशों की संप्रभुता और मानवाधिकारों का सम्मान करने के लिए दृढ़ हैं। हम यूरोप और हिंद-प्रशांत में अपने अहम साझेदारों के साथ ऐसा करना जारी रखेंगे।”

भाषा यश प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments