(फाइल फोटो के साथ)
लखनऊ, 22 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ‘राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस’ की हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा कि ‘हम सभी तिरंगे के सम्मान की रक्षा हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध और संकल्पित हैं।’
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “ ‘राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।”
उन्होंने लिखा, “हिमालय की चोटियों से हिन्द महासागर की लहरों तक, कश्मीर की घाटियों से कन्याकुमारी की धाराओं तक ‘तिरंगा’ 140 करोड़ भारतीयों की आत्मा, अस्मिता, अखंडता और एकात्मता का गौरवमयी प्रतीक है।”
उन्होंने कहा, “हम सभी इसके (तिरंगा) सम्मान की रक्षा हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध और संकल्पित हैं।”
भाषा आनन्द राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.