scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशवायनाड भूस्खलन : ममता बनर्जी ने घटना पर जताया शोक, अपने दो सांसदो को प्रभावित इलाकों में भेजेंगी

वायनाड भूस्खलन : ममता बनर्जी ने घटना पर जताया शोक, अपने दो सांसदो को प्रभावित इलाकों में भेजेंगी

Text Size:

कोलकाता, एक अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन को ‘गंभीर आपदा’ बताते हुए इस घटना पर बृहस्पतिवार को दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के दो सांसद साकेत गोखले और सुष्मिता देव आपदा से प्रभावित परिवारों को सहायता और सहयोग प्रदान करने के लिए दक्षिणी राज्य के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘केरल के वायनाड में भूस्खलन की खबर से हम बहुत परेशान हैं। यह वास्तव में एक गंभीर आपदा है। मानवीय आधार पर, हम अपने दो सांसदों, साकेत गोखले और सुष्मिता देव की एक टीम को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए भेज रहे हैं।’’

बनर्जी ने कहा कि सांसद वहां दो दिन तक रुकेंगे और पीड़ित परिवारों की पूरी सहायता करेंगे।

वायनाड में दो दिन पहले भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 177 लोगों की मौत हो गई जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments