scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशवायनाड हाथी हमला: केरल सरकार ने मृतक आश्रितों को दस लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की

वायनाड हाथी हमला: केरल सरकार ने मृतक आश्रितों को दस लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की

Text Size:

वायनाड, 10 फरवरी (भाषा) केरल के वायनाड में मननथावाडी के पास एक जंगली हाथी के हमले में शनिवार को मारे गए व्यक्ति के परिजनों को राज्य सरकार ने 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन भी दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने हाथी के हमले में नागरिक अजी (42) की मौत के बाद उसके शव के साथ विरोध-प्रदर्शन किया था। जंगली हाथी ने शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे व्यक्ति पर हमला किया जिसके बाद उसे मननथावाडी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

सरकार द्वारा विभिन्न राहत उपायों की घोषणा के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए सौंप दिया।

वन मंत्री ए. के. शशींद्रन ने घोषणा की है कि सरकार मृतक के दोनों बच्चों की शिक्षा का ख्याल रखेगी।

प्रदर्शनकारियों के साथ सुलह वार्ता में शामिल जिलाधिकारी रेनू राज ने मीडिया को बताया कि मुआवजे के रूप में 50 लाख रुपये की मांग को विचार के लिए सरकार के समक्ष रखा जाएगा।

राज ने कहा, ‘हम सोमवार को दस लाख रुपये का मुआवजा सौंपेंगे। जिला प्रशासन उनकी पत्नी के लिए स्थायी नौकरी प्रदान करने की सिफारिश भी करेगा।’

जंगली हाथी को पकड़ने के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया है जिसे सरकार ने मुथांगा हाथी शिविर में स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया है।

वायनाड के सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मननथावाडी के पास पय्यामपल्ली के पनाचीयिल अजी के निधन पर दुख व्यक्त किया।

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘वायनाड में वन्यजीव के हमले के कारण एक और जान चली गई है। वह अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले और अपनी मां की देखभाल करने वाले एकमात्र व्यक्ति थे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, खासकर उनकी बीमार मां और छोटे बच्चों के साथ है।’

घटना के सीसीटीवी फुटेज में अजी और अन्य लोग जंगली हाथी से बचने की कोशिश करते हुए और एक घर के परिसर में कूदते हुए देखे जा सकते हैं, हालांकि, हाथी परिसर की दीवार को तोड़ देता है और व्यक्ति का पीछा करता है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि हाथी सुबह कुरुवाद्वीप इलाके में घुस आया लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने इसकी घोषणा नहीं की और लोगों को सचेत नहीं किया।

भाषा अभिषेक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments