scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशमीडिया, टीवी चैनलों, ओटीटी प्लेटफॉर्म और फिल्म निर्माताओं के लिए बड़ा अवसर होगा ‘वेव्स’: मुरुगन

मीडिया, टीवी चैनलों, ओटीटी प्लेटफॉर्म और फिल्म निर्माताओं के लिए बड़ा अवसर होगा ‘वेव्स’: मुरुगन

Text Size:

भोपाल, 22 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने कहा है कि विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) रचनाकारों के लिए बड़ा अवसर है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने सोमवार को यहां कहा कि एक से चार मई तक मुंबई में आयोजित होने वाले इस शिखर सम्मेलन में ‘वेव्स बाजार’ और ‘सीईओ राउंड टेबल’ जैसे कार्यक्रम होंगे।

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में वेव्स अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में काम करने वाले रचनाकारों के लिए बड़ा अवसर है। यह प्रिंट मीडिया, सैटेलाइट टीवी चैनलों, डिजिटल मीडिया, ओटीटी प्लेटफॉर्म और फिल्म निर्माताओं के लिए बड़ा आयोजन है। मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र से जुड़े लोग इस सम्मेलन में एक साथ आएंगे और चार दिन तक रचनात्मकता का उत्सव मनाएंगे।’

उन्होंने कहा, ‘भारत और विदेश की अग्रणी प्रोडक्शन कंपनियां वेव्स सम्मेलन में भाग लेने वाली हैं। वेव्स के माध्यम से पूरी दुनिया को भारतीय प्रौद्योगिकी और विषयवस्तु (कंटेंट) निर्माण की झलक देखने को मिलेगी।’

एक अधिकारी ने बताया कि मुरुगन ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी मुलाकात की और राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

भाषा दिमो वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments