मुंबई, एक मई (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में पहले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) के तहत होने वाले ‘वैश्विक मीडिया संवाद’ में लगभग 30 देशों के मंत्रियों के भाग लेने की उम्मीद है।
शुक्रवार को होने वाले वैश्विक मीडिया संवाद में वेव्स घोषणापत्र भी जारी किए जाने की उम्मीद है, जो मीडिया और मनोरंजन में सतत विकास, समावेशिता और वैश्विक सहयोग के लिए एक रूपरेखा तैयार करेगा।
माना जा रहा है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री ब्रिटेन, रूस, मिस्र, भूटान, बहरीन, एस्वातिनी और इंडोनेशिया सहित कई देशों के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं।
मंत्रालय के अनुसार, ‘वेव्स’ का उद्देश्य भारत को सिनेमा एवं टेलीविजन से लेकर एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता), इमर्सिव रियलिटी, गेमिंग और डिजिटल मीडिया उद्योगों में एक रचनात्मक और तकनीकी शक्ति के रूप में स्थापित करना है।
‘वैश्विक मीडिया संवाद’ के मुख्य चर्चा बिंदुओं में मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में खुली एवं निष्पक्ष व्यापार प्रथाओं को बढ़ावा देना, सामग्री निर्माण एवं दर्शकों की भागीदारी में एआई के नैतिक उपयोग को तलाशना, गलत सूचना को रोकने के लिए प्रतिबद्धता, मीडिया की अखंडता को बनाए रखना तथा जिम्मेदार पत्रकारिता को बढ़ावा देना शामिल है।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.