scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशमुंबई मेट्रो स्टेशन में जलजमाव : आदित्य ने सुरंग निर्माण से तुर्किये की कंपनी को हटाने की मांग की

मुंबई मेट्रो स्टेशन में जलजमाव : आदित्य ने सुरंग निर्माण से तुर्किये की कंपनी को हटाने की मांग की

Text Size:

मुंबई, 27 मई (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि मुंबई में मेट्रो सुरंग निर्माण कार्य में तुर्किये की एक कंपनी शामिल है। उन्होंने मांग की कि भारी बारिश के कारण भूमिगत स्टेशन में पानी भर जाने के बाद कंपनी की सेवाएं बंद कर देनी चाहिए।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए मांग की कि मुंबई और पुणे में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और आवासों के मालिकों को मुआवजा दिया जाए, जिन्हें सोमवार को भारी बारिश के कारण नुकसान हुआ है, क्योंकि यह महायुति सरकार के ‘कुप्रबंधन’ और तैयारियों की कमी को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) मार्च 2022 से निर्वाचित प्रतिनिधियों के बिना है तथा इसका संचालन मुख्यमंत्री कार्यालय और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता वाले शहरी विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है।

वर्ली क्षेत्र से विधायक ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली महायुति सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीएमसी कभी भी मानसून के लिए तैयार नजर नहीं आती।

मुंबई में मॉनसून की पहली बारिश के कारण एक भूमिगत स्टेशन में पानी भर जाने के बाद सोमवार को आचार्य अत्रे चौक और वर्ली के बीच मेट्रो लाइन 3 पर परिचालन स्थगित कर दिया गया। भूमिगत आचार्य अत्रे चौक स्टेशन पर पानी भर जाने की सूचना के बाद मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमएमआरसी) को परिचालन स्थगित करने पर मजबूर होना पड़ा।

एमएमआरसी ने बाद में एक बयान में कहा कि (सोमवार को) अचानक तेज बारिश के कारण आचार्य अत्रे चौक स्टेशन के निर्माणाधीन प्रवेश/निकास ढांचे में पानी का रिसाव देखा गया। बयान में कहा गया कि यह घटना तब हुई जब प्रवेश/निकास पर निर्मित दीवार अचानक पानी आने के कारण ढह गई।

मेट्रो स्टेशन के अंदर जलभराव ने 33 किलोमीटर लंबे कोलाबा-बीकेसी-आरे जेवीएलआर गलियारे पर भूमिगत मेट्रो स्टेशन की निर्माण गुणवत्ता और मानसून की तैयारियों को लेकर चिंताएं बढ़ा दी।

ठाकरे ने मांग की, ‘‘सुरंग निर्माण का काम करने वाली कंपनी डोगस सोमा तुर्किये की कंपनी है। आपने इस कंपनी को उसी तरह क्यों नहीं हटाया, जिस तरह से आपने (तुर्किये की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी) सेलेबी को हटाया था। क्या कंपनी ने भारत और मुंबई के लिए खतरा पैदा करने की खातिर जानबूझकर ऐसा किया? क्या यह सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है कि सुरंग निर्माण का काम डोगस सोमा को दिया गया? डोगस सोमा को (काम से) हटाया जाना चाहिए।’’

भाषा

अमित अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments