scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमदेशनहीं होगा पानी का प्राइवेटाइज़ेशन, इसके मैनेजमेंट से जुड़ी सलाह के लिए रख रहे कंसल्टेंट: केजरीवाल

नहीं होगा पानी का प्राइवेटाइज़ेशन, इसके मैनेजमेंट से जुड़ी सलाह के लिए रख रहे कंसल्टेंट: केजरीवाल

24 घंटे बिजली की तर्ज पर देश की राजधानी में 24 घंटे पानी उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है दिल्ली सरकार, सीएम केजरीवाल ने कहा- 'दिल्ली में रोज़ 930 मिलियन गैलन पानी का उत्पादन होता है. यानी हर व्यक्ति के लिए 176 लीटर पानी का उत्पादन रोज़ होता है.'

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने पानी के प्राइवेटाइज़ेशन की आशंका को ख़ारिज करते हुए कहा कि किसी को इसके बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पानी का प्राइवेटाइज़ेशन हो ही नहीं सकता.

वीडियो कांफ्रेस के जरिए प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली सरकार पानी के बेहतर मैनेजमेंट से जुड़ी जानकारी के लिए ‘सलाहकार’ रखने जा रही है जो विकसित देशों की तर्ज पर दिल्ली में 24 घंटे पानी उपलब्ध कराने को लेकर सलाह देगा.

सीएम ने कहा, ‘दिल्ली में रोज़ 930 मिलियन गैलन पानी का उत्पादन होता है. यानी हर व्यक्ति के लिए 176 लीटर पानी का उत्पादन रोज़ होता है.’ उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति 176 अगर ज़्यादा नहीं है तो कम भी नहीं. हालांकि, इसे और बढ़ाने को लेकर दिल्ली सरकार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल और उत्तराखंड जैसे राज्यों की सरकारों से बात कर रही हैं. केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में जितना पानी है वो कहां जाता है? ये पानी चोरी या लीक हो जाता है.’

पानी चोरी या लीक हो जाने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो पानी उपलब्ध है उसका मैनेजमेंट ठीक करना है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले पानी की एक-एक बूंद का हिसाब होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘इसके मैनेजमेंट से जुड़ी सलाह के लिए हम कंसल्टेंट हायर करेंगे. कंसल्टेंट हमें ये भी बताएंगे कि इसके दिल्ली में पानी के मैनेजमेंट के लिए कौन सी लेटेस्ट टेकनॉलजी होनी चाहिए.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सीएम के मुताबिक दिल्ली में अभी पानी से जुड़ी सारी तकनीक पुराने ज़माने की तकनीक है. कंसलटेंट द्वारा दी जाने वाली सलाह के हिसाब से इसे बदला जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष के लोगों पानी के प्राइवेटाइज़ेशन का डर है. केजरीवाल ने कहा, ‘ये डर ग़लत है. पानी का प्राइवेटाइज़ेशन हो ही नहीं सकता.’


यह भी पढ़ें: विहिप की नजर में बॉलीवुड के खान अभिनेताओं की हिंदू पत्नियां, न्यू इयर और बर्थडे पार्टियां ‘लव जिहाद’ फैला रहीं


 

share & View comments