नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) दिल्ली के यमुना विहार में जल विहार मुख्य लाइन में आई कुछ खराबी के बाद जारी मरम्मत कार्य के कारण शालीमार पार्क, मयूर विहार फेज-1 और कई अन्य इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित हुई है। दिल्ली जल बोर्ड ने शनिवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली जल बोर्ड ने मरम्मत कार्य स्थल की एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ”अति आवश्यक अद्यतन: डीएमआरसी से कल यमुना विहार में जाफराबाद मार्ग पर जल विहार की मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी थी। जमीन से नीचे चार मीटर की गहराई पर इस लाइन की मरम्मत का काम जारी है और काम पूरा करने में 12 घंटे लगेंगे।”
इस बीच, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान जारी कर कहा, डीएमआरसी द्वारा किए गए पिलिंग कार्य के दौरान कल रात यमुना विहार में जाफराबाद मार्ग पर एक पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। दिल्ली मेट्रो को संबंधित एजेंसी से पाइपलाइन के अस्तित्व के बारे में पूर्व सूचना नहीं मिली थी और चूंकि यह चार मीटर की गहराई पर थी इसलिए डीएमआरसी द्वारा की गई उपयोगिता पहचान के दौरान इसका पता नहीं चल सका।”
जल बोर्ड के मुताबिक शालीमार पार्क, विश्वकर्मा पार्क, दल्लूपुरा, मंडावली-2, जीटी रोड शाहदरा यूजीआर, मयूर विहार फेज-1, पांडव नगर, शकरपुर, मदर डेयरी समेत अन्य इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
जल बोर्ड ने यह भी कहा कि उज्वा भूमिगत जलाशय की आउटलेट लाइन पर फ्लो मीटर लगाने से 14 फरवरी को सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक कुछ इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो सकेगी।
भाषा रवि कांत पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.