scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशजल मंत्री आतिशी ने दिल्ली को अतिरिक्त पानी देने के लिए उप्र और हरियाणा के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली को अतिरिक्त पानी देने के लिए उप्र और हरियाणा के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में जल मंत्री आतिशी ने भीषण गर्मी की गंभीरता के मद्देनज़र मदद करने की ज़रूरत पर जोर दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी की जल मंत्री आतिशी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया है कि वे राष्ट्रीय राजधानी में गहराए जल संकट के मद्देनज़र एक महीने के लिए अतिरिक्त पानी छोड़ें.

आतिशी ने जोर देकर कहा कि वर्तमान में दिल्ली जल संकट से जूझ रही है और गर्मी के कारण पानी की मांग पिछले साल की तुलना में काफी बढ़ गई है.

उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी को 31 मई को लिखे पत्र में कहा, ‘‘राजधानी में तापमान लगभग 50 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है और यहां जल संसाधनों के मामले में स्थिति खराब है. मौजूदा संकट से निपटने के लिए हमें हरियाणा से जल्द से जल्द यमुना नदी में अतिरिक्त पानी छोड़े जाने की ज़रूरत है.’’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में जल मंत्री आतिशी ने भीषण गर्मी की गंभीरता के मद्देनज़र मदद करने की ज़रूरत पर जोर दिया.

उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘महोदय, इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे अपील करना चाहती हूं कि कृपया हमारे अनुरोध पर विचार करें और अगले एक महीने के लिए दिल्ली को अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराएं ताकि दिल्ली में रहने वाले लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिल सके.’’

आतिशी ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले लोगों को आपकी ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया का इंतज़ार है.’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी पर जल संकट के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी की कोई कमी नहीं है क्योंकि हरियाणा और उत्तराखंड दोनों ही दैनिक आधार पर अतिरिक्त पानी दे रहे हैं और इसकी पुष्टि दिल्ली जल बोर्ड के रिकॉर्ड से की जा सकती है.

इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने रविवार को दिल्ली सरकार के इस आरोप को खारिज कर दिया कि उनका राज्य दिल्ली को उनके हिस्से का पानी नहीं दे रहा है.

उन्होंने बताया कि उनकी सरकार राजधानी को तय मात्रा से अधिक पानी छोड़ रही है.


यह भी पढ़ें: हीटवेव ने बड़े-बड़े लोगों को भी नहीं छोड़ा, भारत को बेहतर शहरों का निर्माण करना चाहिए


 

share & View comments