scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशगाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में एक आवासीय परिसर के बेसमेंट में जल भरा, विरोध में सड़क जाम

गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में एक आवासीय परिसर के बेसमेंट में जल भरा, विरोध में सड़क जाम

Text Size:

गाजियाबाद (उप्र), दो मई (भाषा) गाजियाबाद जिले के सिद्धार्थ विहार में आवासीय परिसर -प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी- से सटे नाले की दीवार ढह गई, जिससे परिसर के बेसमेंट में तेजी से पानी भर गया तथा नाराज निवासियों ने सड़क जाम कर दी। अधिकारियों ने समझा बुझाकर जाम हटवाया।

स्थिति की जानकारी मिलने पर गाजियाबाद नगर निगम और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि मौके पर मौजूद गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल ने आवास विकास परिषद के अपर आयुक्त से प्रतीक सोसायटी अपार्टमेंट के निर्माण में लापरवाही बरतने के लिए आवास विकास परिषद से जुड़े बिल्डर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है।

महापौर ने नगर निगम नाले की दीवार ढहने के लिए बिल्डर को जिम्मेदार ठहराया, जिसकी लापरवाही के कारण प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी के बेसमेंट नंबर दो में पानी भर गया। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने पानी के बहाव को रोकने और सोसायटी के अन्य टावरों में पानी के प्रवेश को रोकने के लिए 10 ‘वाटर सक्शन पंप’ और ‘सैंडबैग’ तत्काल लगाने का भी आदेश दिया।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने कहा कि प्रतीक बिल्डर नगर निगम के नाले के पास बेसमेंट का निर्माण कर रहा था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘बेसमेंट निर्माण के दौरान अत्यधिक गहरी खुदाई के कारण नाले की दीवार ढह गई।’’

निवासियों के अनुसार, बेसमेंट में लगभग पांच फीट पानी घुस गया था, जिससे सभी लिफ्ट काम नहीं कर रही थीं और वाहन पानी में डूब गए थे। निवासियों ने सड़क जाम कर दिया और धरना प्रदर्शन किया, जिसे स्थानीय पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद वापस ले लिया गया।

भाषा सं आनन्‍द राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments