अमरावती, 15 फरवरी (भाषा) केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी, गोदावरी-कावेरी (ग्रांड एनीकट) लिंक परियोजना के क्रियान्वयन के लिए आगे का मार्ग तलाशने के लिए दक्षिण राज्यों के जल संसाधन विभागों के सचिवों के साथ नयी दिल्ली में 18 फरवरी को एक परामर्श बैठक करेगी।
आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक , तमिलनाडु और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी इस नदी जोड़ो परियोजना का हिस्सा हैं।
गोदावरी के अतिरिक्त पानी को कृष्णा बेसिन और बाद में कावेरी डेल्टा तक उसे ले जाने के लिए वैकल्पिक प्रस्ताव तैयार किया गया है ताकि इस जलाभाव वाले प्रायद्वीपीय नदी बेसिन में नदियों को जोड़ने के शुरुआती लाभ मिल पाएं।
गोदावरी (इच्छामपल्ली) -कावेरी (ग्रांड एनीकट) पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पिछले साल तैयार की गयी थी और उसे संबंधित राज्य सरकारों के पास भेजा गया था। पिछले साल अक्टूबर में इस संबंध में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए परामर्श बैठक हुई थी।
एक सरकारी नोट में कहा गया है कि गोदावरी -कावेरी लिंक को प्राथमिकतापूर्ण परियोजना घोषित किया गया है और केंद्र ‘ इस प्रायद्वीपीय क्षेत्र की पानी जरूरतों का स्थायी एवं समग्र हल’ के लिए उसे आगे ले जाने को इच्छुक है।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.