scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेश'वाश वॉरियर्स' ने ग्रामीण भारत में केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के सकारात्मक प्रभाव को साझा किया

‘वाश वॉरियर्स’ ने ग्रामीण भारत में केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के सकारात्मक प्रभाव को साझा किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आए 58 जल और स्वच्छता कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने गांवों और जिलों में सरकार के ‘जल जीवन मिशन’ से हुए परिवर्तनकारी प्रभाव को साझा किया।

उन्हें पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता और साफ़-सफाई (वाश) से जुड़ी पहलों के लिए ‘वाश वॉरियर्स’ के रूप में जाना जाता है।

उन्होंने मिशन से मिलने वाले कई लाभों का उल्लेख किया, जिनमें बेहतर स्वास्थ्य परिणाम, महिलाओं के समय की बचत, जल-जनित रोगों में कमी, तथा जल संरक्षण, स्वच्छता और ग्रामीण जल प्रणालियों की दीर्घकालिक स्थिरता के लिए समुदाय-नेतृत्व वाले प्रयासों का सशक्तिकरण शामिल है।

‘संवाद समारोह’ नामक इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने जल शक्ति राज्य मंत्री वी सोमन्ना और राज भूषण चौधरी की उपस्थिति में की।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments