scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेश'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने मोगा से गिरफ़्तार किया

‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने मोगा से गिरफ़्तार किया

पंजाब पुलिस अमृतपाल को कई दिनों से देश के कई हिस्सों में तलाश रही थी. कई बार आत्मसमर्पण किए जाने की अटकलों के बीच रविवार को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: खालिस्तान समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह को रविवार को पंजाब पुलिस ने मोगा से गिरफ़्तार किया. एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.

 

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह की गिरफ़्तारी की पुष्टि की. वहीं उन्होंने ट्वीट कर लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की और कोई भी फर्जी खबर साझा न करने का आग्रह किया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वही पंजाब पुलिस के सूत्रों के अनुसार अमृतपाल सिंह को असम के डिब्रूगढ़ जेल में ले जाने की संभावना है.

अमृतपाल सिंह की गिरफ़्तारी से पहले वह मोगा के रोडेवाला गुरुद्वारा में दिखा था.

पंजाब पुलिस अमृतपाल को कई दिनों से देश के कई हिस्सों में तलाश रही थी. कई बार आत्मसमर्पण किए जाने की अटकलों के बीच रविवार को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पिछले दिनों उनकी पत्नी किरणदीप कौर को पंजाब पुलिस ने अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बर्मिंघम जाने से रोका था और उनसे पूछताछ की थी.


यह भी पढ़ें: राहुल को OBC का अपमान करने के बाद खुद को ‘पीड़ित’ नहीं दिखाना चाहिए: अमित शाह


 

share & View comments