scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशकर्नाटक में मुख्यमंत्री बोम्मई एवं विपक्ष के नेता सिद्धरमैया के बीच वाकयुद्ध

कर्नाटक में मुख्यमंत्री बोम्मई एवं विपक्ष के नेता सिद्धरमैया के बीच वाकयुद्ध

Text Size:

बेंगलुरु, पांच जुलाई (भाषा) कर्नाटक में पुलिस उपनिरीक्षक (पीएसआई) भर्ती घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और विपक्षी कांग्रेस के नेता सिद्धरमैया के बीच मंगलवार को वाकयुद्ध छिड़ गया। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) रैंक के एक अधिकारी की गिरफ्तारी की गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा, “एडीजीपी अमृत पॉल को पीएसआई भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया गया है और बाद में उन्हें निलंबित कर दिया गया है। जब हमने यह मुद्दा उठाया था तो इस सरकार ने कहा कि भर्ती में कोई अनियमितता या भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। यह बात उसने (सरकार ने) इसी साल मार्च में कही थी।”

सिद्धरमैया ने सरकार पर यह कहते हुए हमला किया कि वह पूरे घोटाले को छुपाने की कोशिश कर रही है । उन्होंने बोम्मई के इस्तीफे और मामले की न्यायिक जांच की मांग की।

मुख्यमंत्री ने इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष के नेता पर पलटवार किया और जानना चाहा कि क्या सिद्धरमैया के कार्यकाल के दौरान भर्ती घोटाले सामने आने पर उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था?

भाषा नोमान राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments