कोलकाता, 12 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों द्वारा कथित तौर पर रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और तोड़फोड़ किये जाने की जांच शनिवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपने की मांग की।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर भाजपा नेता अधिकारी ने उनका ध्यान वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद जिले में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर की गई तोड़फोड़ की ओर आकृष्ट किया है।
अधिकारी ने पत्र में कहा, ‘‘मैं विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि तोड़फोड़ की इन घटनाओं की जांच एनआईए को सौंपी जाए।’’
उन्होंने लिखा कि हिंसक विरोध प्रदर्शनों की संवेदनशील प्रकृति तथा मुर्शिदाबाद जिले के बांग्लादेश सीमा से लगे होने की बात को ध्यान में रखते हुए एनआईए ऐसी हिंसा की जांच करने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।
अधिकारी ने पत्र में लिखा, ‘‘इस तरह के कदम से, पर्दे के पीछे से साजिश रचने वाले षडयंत्रकर्ताओं के असली चेहरे उजागर करने, अपराधियों की पहचान करने तथा भविष्य की घटनाओं के बारे में अंदाजा लगाने में मदद मिलेगी।’’
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में धुलियानडांगा-निमतिता स्टेशनों के बीच लोगों के एक बड़े समूह द्वारा व्यवधान पैदा करने और तोड़फोड़ करने के कारण शुक्रवार को पूर्वी रेलवे के न्यू फरक्का-अजीमगंज खंड पर लगभग छह घंटे तक ट्रेन सेवाएं बाधित रही थीं।
पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जावेद शमीम ने बताया कि अब तक 118 गिरफ्तारियां की गई हैं और मुर्शिदाबाद जिले में कुछ स्थानों पर भड़की हिंसा से निपटने के लिए पुलिस ने चार गोलियां चलाईं, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं।
भाषा राजकुमार सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.