scorecardresearch
Friday, 12 September, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर में वांछित आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में वांछित आतंकवादी गिरफ्तार

Text Size:

श्रीनगर, नौ सितंबर (भाषा) श्रीनगर में दो साल से अधिक समय से फरार एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है, जो ‘नार्को-टेरर मॉड्यूल’ से जुड़ा था। जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य अन्वेषण एजेंसी (एसआईए) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एसआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा का निवासी, गिरफ्तार आरोपी अब्दुल रशीद भट 2022 के इस मामले में दो साल से अधिक समय से गिरफ्तारी से बच रहा था और उसे भगोड़ा घोषित किया गया था।

उन्होंने बताया कि भट इस मामले में गिरफ्तार होने वाला तीसरा आरोपी है।

प्रवक्ता ने बताया कि भट की गिरफ्तारी लश्कर-ए-तैयबा द्वारा संचालित और पाकिस्तान स्थित आकाओं द्वारा समर्थित ‘नार्को-टेरर मॉड्यूल’ के लिए एक बड़ा झटका है।

उन्होंने बताया कि यह मॉड्यूल करनाह सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छिपे स्थानों से मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी करता था, और उन्हें घाटी में ले जाकर बेचता था।

प्रवक्ता ने बताया कि तस्करी से प्राप्त राशि का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने में किया जाता था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में कई आरोपपत्र दायर किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भट की गिरफ्तारी के साथ ही एसआईए को महत्वपूर्ण आतंकवादी संबंधों का पता लगाने और मुकदमे में और अधिक सबूत इकट्ठा करने की उम्मीद है, ताकि अपने पक्ष को मजबूत किया जा सके।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments