scorecardresearch
Sunday, 14 December, 2025
होमदेशजम्मू में वांछित अपराधी गिरफ्तार

जम्मू में वांछित अपराधी गिरफ्तार

Text Size:

जम्मू, 14 दिसंबर (भाषा) शहर में रॉयल सिंह गिरोह से जुड़े एक वांछित अपराधी को 11 महीने की तलाश के बाद रविवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गुज्जर नगर निवासी मोहम्मद अयाज उर्फ ​​शांतू लगभग एक साल से फरार था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर, पुलिस की एक टीम ने त्वरित अभियान चलाया और शहर के ज्वेल चौक क्षेत्र स्थित एक होटल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह आदतन अपराधी है, जो 2013 से गंभीर अपराध के करीब एक दर्जन मामलों में शामिल रहा है।’’

इस साल की शुरुआत में सिटी थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

भाषा

राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments