नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने समयपुर बादली इलाके में 2022 में बंदूक दिखाकर आभूषण, नकदी और फोन लूटने के आरोप में वांछित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अपराध शाखा ने लूट, चोरी और हत्या के कई मामलों में आरोपी सुंदर पासवान को शुक्रवार को जीबी पंत अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि अंतरिम जमानत मिलने के बाद वह दो साल से अधिक समय से फरार था।
समयपुर बादली में 2022 में गिरफ्तार आरोपी और उसके तीन साथियों ने 3.5 लाख रुपये, सोने के आभूषण और मोबाइल फोन लूटे थे।
अधिकारी ने कहा, ‘अपने मुकदमे के दौरान अंतरिम जमानत हासिल करने के बाद वह बार-बार स्थान बदलकर आत्मसमर्पण से बचता रहा। उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक टीम ने उसे दिल्ली में पकड़ लिया।’
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पासवान ने कई आपराधिक मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.