scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशशास्त्रीय संगीत को जनमानस तक पहुंचाना चाहती हूं : पद्मविभूषण प्रभा अत्रे

शास्त्रीय संगीत को जनमानस तक पहुंचाना चाहती हूं : पद्मविभूषण प्रभा अत्रे

Text Size:

( मोना पार्थसारथी )

नयी दिल्ली, 26 जनवरी ( भाषा ) विज्ञान और कानून पढते-पढते संगीत की ओर रूझान को ईश्वर की इच्छा मानने वाली मशहूर शास्त्रीय गायिका और पद्मविभूषण प्रभा अत्रे का सपना शास्त्रीय संगीत को जनमानस तक पहुंचाना है और इसके लिये वह अंतिम सांस तक प्रयास करना चाहती है ।

किराना घराने की सशक्त हस्ताक्षर 89 वर्ष की ‘स्वरयोगिनी’ अत्रे को संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिये देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मविभूषण प्रदान किया जाएगा है ।

उन्होंने पुणे से भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ मैं विज्ञान के बाद कानून की पढाई कर रही थी और इत्तेफाक से संगीत की ओर रूझान हुआ । मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि शास्त्रीय गायिका बनूंगी । यह ईश्वर की इच्छा थी कि लोगों को मेरा गाना पसंद आने लगा । कमाई भी होने लगी तो मैने सोचा कि यही क्यों नहीं ।’’

संगीत में अपने पदार्पण के बारे में उन्होंने कहा,‘‘ मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं रहती थी और उस समय एक गुरूजी उन्हें हारमोनियम सिखाने आते थे और मैं वहीं उनके पास बैठती थी । वहीं से रूचि जगी और मेरे गायन की शुरूआत हुई ।’’

भारत में शास्त्रीय संगीत को लोकप्रिय बनाना उनका सपना है और उनका मानना है कि इसके लिये सभी को मिलकर काम करना होगा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ सरकार, श्रोता, कलाकार सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे । शिक्षा व्यवस्था में बदलाव करना होगा और संगीत की शिक्षा को अनिवार्य करना होगा, जो अभी नहीं है । यह सुगम संगीत नहीं है कि दो तीन मिनट गाना सुना और मन बहला लिया । श्रोताओं को भी संगीत को समझने के लिये प्रयास करने होंगे । जब तक वह नहीं होगा, शास्त्रीय संगीत लोकप्रिय नहीं हो सकेगा ।’’

गायिका होने के साथ संगीत विचारक, चिंतक, शोधकर्ता, शिक्षिका, लेखिका, संगीतकार और गुरू अत्रे ने कहा ,‘‘ मैं अंतिम सांस तक गाना चाहती हूं लेकिन संगीत के बाकी पहलुओं पर भी काम करना चाहती हूं । शास्त्रीय संगीत को लोकप्रिय बनाने का सपना है क्योंकि जब तक आम जनता तक नहीं पहुंचेगा, यह चलने वाला नहीं है । मैं इसे सीखने में आसान बनाने और लोकप्रिय बनाने के लिये काम करना चाहती हूं ।’’

पद्मविभूषण सम्मान के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ पुरस्कार मिले तो अच्छा और नहीं मिले तो कोई दुख नहीं । मैं अपने संगीत से खुश हूं । यह दूसरा सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार है और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है ।’’

विदेश में परफॉर्मेस और संगीत की शिक्षा देने वाली अत्रे ने कहा ,‘‘ विदेश में श्रोता बहुत संजीदा हैं जो बीच में बात नहीं करते या उठते भी नहीं, लेकिन हमारे यहां ऐसा नहीं है । इसे बदलना जरूरी है ।’’

दुनिया भर में गुरू-शिष्य परंपरा और संस्थागत शिक्षण के जरिये संगीत की शिक्षा दे रही अत्रे ने इन दोनों परंपराओं के बीच सेतु की तरह ‘स्वरमयी गुरूकुल’ की शुरूआत की।

उन्होंने कहा ,‘‘ भारत में संगीत की शिक्षा के लिये गुरू शिष्य परंपरा के साथ संस्थागत शिक्षा पर भी फोकस होना चाहिये । गुरू-शिष्य परंपरा में परफार्मेंस पर ही जोर रहता है लेकिन अन्य पहलुओं पर नहीं । मेरा मानना है कि हरफनमौला शिक्षण होना चाहिये । किसी की नकल करने की बजाय यह पता होना चाहिये कि मैं यह गा रही हूं तो क्यो गा रही हूं ।’’

अपने खुले नजरिये के कारण अत्रे ने परंपरा की जड़ता में बंधने की बजाय निरंतर परिवर्तनशीलता को अपनाकर अपनी गायकी में अनूठापन पैदा किया । शुरूआती चुनौतियों का सामना करते हुए घर में संगीत की पृष्ठभूमि नहीं होने के बावजूद अपनी साधना के बल पर यहां पहुंची ।

उन्होने अपनी प्रयोगधर्मिता के बारे में कहा ,‘‘ मैं अलग हूं तो अलग ही करूंगी ना । शिक्षा और संस्कार का बहुत फर्क पड़ता है । मेरी सोच अलग है और मैं अपनी आंखें खुली रखती हूं । परंपरा में बहुत कुछ घुस जाता है और उसी का अनुसरण होता रहता है । मैं वह नहीं करना चाहती थी । मैने अपनी शैली में काम किया है और उसके लिये बहुत बार झगड़ा भी करना पड़ा है ।’’

उन्होंने अपने संघर्षों के बारे में कहा ,‘‘ जब मैने शुरूआत की तब बहुत कठिन था । मेरे गुरू ( सुरेशबाबू माने) के जाने के बाद तो सफर अकेला रहा । मेरे लिये आसान नहीं था लेकिन परिवार का साथ था । अच्छे गुरू मिले और अच्छे श्रेाता मिले तो यहां तक आ सकी ।’’

संगीत के अपने सफर के बारे में अत्रे ने कहा ,‘‘साधक के तौर पर मैं संतुष्ट नहीं हूं क्योंकि संगीत की साधना कभी पूरी नहीं होती । एक पेशेवर कलाकार के तौर पर देखें तो सफर बहुत संतोषजनक रहा ।’’

उम्र के नौवें दशक में कदम रखने जा रही अत्रे ने इस महीने भी दो प्रस्तुति दी हैं और फिर छह फरवरी को उनका कार्यक्रम है । उन्होंने कहा ,‘‘ इस उम्र में भी इतनी ऊर्जा का स्रोत यही है कि लोगों ने मेरा गाना पसंद करना नहीं छोड़ा । अगर ऐसा होता तो मैं अब तक नहीं गाती ।’’

मौजूदा दौर के संगीत से उन्हें कोई शिकायत नहीं बल्कि उनका मानना है कि भारत में संगीत के क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं फिल्म संगीत , सुगम संगीत, गजल , फ्यूजन सब सुनती हूं । सभी में कुछ कुछ अच्छा रहता है और आजकल बहुत प्रतिभाशाली बच्चे हैं जिनमें बस प्रतिबद्धता और गंभीरता लाने की जरूरत है। अब 90 वर्ष की उम्र में नाम याद नहीं रहते लेकिन आजकल संगीत में बहुत अच्छा काम हो रहा है ।’’

भाषा मोना मोना पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments