scorecardresearch
Friday, 19 December, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के सांबा में आग लगने से अखरोट प्रसंस्करण इकाई क्षतिग्रस्त

जम्मू-कश्मीर के सांबा में आग लगने से अखरोट प्रसंस्करण इकाई क्षतिग्रस्त

Text Size:

जम्मू, छह अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बुधवार को भीषण आग लगने के कारण एक अखरोट प्रसंस्करण इकाई क्षतिग्रस्त हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मंगलवार मध्यरात्रि के बाद करीब दो बजे बीरपुर औद्योगिक परिसर स्थित इकाई में आग लगी।

अधिकारियों ने बताया कि भीषण आग के कारण प्रसंस्करण इकाई बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा ने करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए दर्जनभर से अधिक दमकल वाहनों को लगाया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।

भाषा

शफीक उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments