scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशकांग्रेस के सत्ता में आने के एक घंटे में वक्फ बोर्ड कानून खत्म होगा: इमरान मसूद

कांग्रेस के सत्ता में आने के एक घंटे में वक्फ बोर्ड कानून खत्म होगा: इमरान मसूद

Text Size:

बिजनौर (उप्र), सात जुलाई (भाषा) कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सोमवार को कहा कि यदि उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आती है तो सरकार बनने के एक घंटे के भीतर वक्फ बोर्ड कानून समाप्त कर दिया जाएगा।

यहां कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इमरान मसूद ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर एक घंटे में वक्फ बोर्ड कानून समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बिहार में निर्वाचन आयोग की भूमिका को पक्षपाती बताया।

सहारनपुर से लोकसभा सदस्य मसूद, वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 की संयुक्त समिति के सदस्य भी थे।

संसद ने चार अप्रैल को वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को मंजूरी प्रदान की जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पांच अप्रैल को मंजूरी दी जिससे यह कानून बन गया।

भाषा सं राजेंद्र अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments