scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशवक्फ विधेयक का उद्देश्य चोरी और धोखाधड़ी को रोकना: विज

वक्फ विधेयक का उद्देश्य चोरी और धोखाधड़ी को रोकना: विज

Text Size:

चंडीगढ़, तीन अप्रैल (भाषा) विवादास्पद वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को बृहस्पतिवार को लोकसभा की मंजूरी मिलने के बाद हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह धोखाधड़ी और चोरी को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण विधेयक है।

ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री ने कहा कि यह पहला संशोधन नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि 2013 में, “तुष्टिकरण की राजनीति के प्रभाव में, कांग्रेस सरकार ने वक्फ अधिनियम में संशोधन किया था जिससे वक्फ बोर्ड को किसी भी भूमि पर स्वामित्व का दावा करने की अनुमति मिल गई। इससे स्वामित्व साबित करने का भार उस व्यक्ति पर आ गया जिसके पास भूमि थी।”

उन्होंने कहा कि अगर यह विधेयक न लाया जाता तो वक्फ बोर्ड किसी भी जमीन पर स्वामित्व का दावा कर सकता था, जिससे लोगों को मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ता।

उन्होंने कहा कि मौजूदा संशोधन “कांग्रेस द्वारा पेश किए गए तुष्टीकरण से प्रेरित विधेयक को दुरुस्त करने के लिए है।”

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments