scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशसमानता व पारदर्शिता की दिशा में ऐतिहासिक कदम है वक्फ संशोधन विधेयक: शर्मा

समानता व पारदर्शिता की दिशा में ऐतिहासिक कदम है वक्फ संशोधन विधेयक: शर्मा

Text Size:

जयपुर, चार अप्रैल (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित वक्फ संशोधन विधेयक समानता व पारदर्शिता की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025’ के संसद के दोनों सदनों में बहुमत से पारित होने पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि यह विधेयक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के संकल्प का प्रमाण होने के साथ ही देश में समानता, पारदर्शिता और सुशासन को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

मुख्यमंत्री ने इस अभूतपूर्व विधेयक के लिए प्रधानमंत्री मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “वक्फ संपत्तियों को लेकर वर्षों से चली आ रही अनियमितताओं और अपारदर्शिता को समाप्त करने के लिए यह संशोधन आवश्यक था। यह वक्फ प्रशासन में पारदर्शी, जवाबदेह एवं निष्पक्ष व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ गरीब व जरूरतमंदों को सशक्त भी बनाएगा।”

उन्होंने कहा कि इससे सभी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा होगी और किसी भी प्रकार के अनुचित विशेषाधिकार या भेदभाव को समाप्त किया जा सकेगा।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments