आइजोल, 12 फरवरी (भाषा) मिजोरम में नौ जिलों के दो नगर निकायों में 110 स्थानीय परिषदों (एलसी) और 534 ग्राम परिषदों (वीसी) के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त एच लालथलांगलियाना ने बताया कि 544 ग्राम परिषदों और 111 स्थानीय परिषदों में से, दक्षिणी मिजोरम के लुंगलेई जिले में तीन सदस्यीय लालनुटुई वीसी और आइजोल नगर निगम (एएमसी) में सात सदस्यीय लाविपु एलसी के लिए मतदान उम्मीदवारों की मृत्यु के कारण क्रमशः बृहस्पतिवार और शुक्रवार को पुनर्निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, सात जिलों के नौ वीसी में चुनाव नहीं हो रहे हैं क्योंकि सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं तथा उनमें से अधिकतर सत्तारूढ़ ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के हैं।
लालथलांगलियाना ने बताया कि नौ जिलों के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ है जो शाम चार बजे तक चलेगा।
उन्होंने कहा कि अभी तक कानून-व्यवस्था से जुड़ी कोई समस्या सामने नहीं आयी है। उन्होंने कहा कि मतों की गिनती सात बजे या मतदान के समाप्त होने के साथ ही शुरू हो जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के अनुसार, सियाहा और लॉन्ग्टलाई जिलों में तीन स्वायत्त जिला परिषदों को छोड़कर, 544 जिला परिषदों में 2,24,089 महिलाओं सहित 4,41,431 मतदाता हैं।
भाषा
राजकुमार माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.