scorecardresearch
Sunday, 23 June, 2024
होमदेशराजस्थान, महाराष्ट्र समेत चार राज्यों में शुरू हुआ राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान

राजस्थान, महाराष्ट्र समेत चार राज्यों में शुरू हुआ राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान

महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक जैसे राज्यों की 16 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: चार राज्यों- महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और हरियाणा में फैली 16 राज्यसभा सीटों पर संसद के उच्च सदन के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार सुबह शुरू हो गया.सुबह नौ बजे से शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे संपन्न होगा.

उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, झारखंड और तेलंगाना के 41 उम्मीदवारों को हाल ही में 57 राज्यसभा सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनावों के बाद निर्विरोध चुना गया था.

हालांकि, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक जैसे राज्यों की 16 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है.

राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों के लिए मतदान शुक्रवार सुबह नौ बजे शुरू हो गया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि राज्य विधानसभा परिसर में मतदान शाम चार बजे तक चलेगा और उसके बाद वोटों की गिनती की जाएगी. राजस्थान के 200 विधायक चार सीटों के लिए मतदान करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा और कांग्रेस के विधायक अपने-अपने होटलों से बसों के जरिये विधानसभा पहुंचे. राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने तीन सीटों के लिए मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सुरजेवाला को मैदान में उतारा है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को अपना आधिकारिक उम्मीदवार बनाया है, जबकि वह मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा का भी समर्थन कर रही है.

संख्या बल के हिसाब से राजस्थान की 200 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस अपने 108 विधायकों के साथ दो सीटें और भाजपा 71 विधायकों के साथ एक सीट आराम से जीत सकती है. इसके बाद कांग्रेस के पास 26 और भाजपा के पास 30 अधिशेष वोट होंगे.

कांग्रेस को अपने तीसरे प्रत्याशी को जिताने के लिए 15 और वोट (कुल 41) चाहिए. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि निर्दलीय और भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायकों को मिलाकर उनके पास कुल 126 विधायकों का समर्थन है.

वहीं, भाजपा के 30 अधिशेष और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के तीन सदस्यों के मत के साथ निर्दलीय चंद्रा के पास कुल 33 वोट हैं. चंद्रा को राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के लिए 41 मत चाहिए. यानी वह जीत से आठ मत दूर हैं.

महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों के लिए शुक्रवार सुबह विधान भवन में मतदान प्रारंभ हुआ. मतदान की प्रक्रिया सुबह नौ बजे शुरू हुई और यह शाम चार बजे तक चलेगी. परिणाम शाम को घोषित किए जाएंगे. राज्य से, राज्यसभा की छह सीटों के लिए कुल सात उम्मीदवार हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल बोंडे और पूर्व सांसद धनंजय महादिक को प्रत्याशी बनाया है. शिवसेना ने संजय राउत और संजय पवार को मौका दिया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से प्रफुल्ल पटेल चुनावी मैदान में हैं और कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

इस चुनाव में मुकाबला मुख्य रूप से छठी सीट के लिए भाजपा के महादिक और शिवसेना के पवार के बीच है. ऐसा दो दशक बाद हो रहा है जब महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए ‘मुकाबला’ देखा जा रहा है.

महा विकास आघाडी गठबंधन और विपक्षी दल भाजपा ने अपने-अपने विधायकों को मतदान के पहले मुंबई के विभिन्न होटलों में ठहराया था जहां पार्टी के नेताओं ने उन्हें मतदान की प्रक्रिया के बारे में बताया. मतदान के लिए, शुक्रवार सुबह तीन बसों में सवार होकर भाजपा के विधायक सबसे पहले विधान भवन पहुंचे.

नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस, राकांपा नेता, गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल और खाद्य तथा आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल सबसे पहले पहुंचने वाले नेताओं में से थे. भुजबल ने महा विकास आघाडी के सभी चार प्रत्याशियों के विजयी होने का विश्वास जताया. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है.

कर्नाटक में, जद (एस) ने राज्यसभा चुनाव में उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता कुपेंद्र रेड्डी को अपना पहला उम्मीदवार बनाया है.कांग्रेस ने जद (एस) को किनारे करने के लिए मंसूर अली खान को अपना दूसरा उम्मीदवार खड़ा किया था और कुपेंद्र रेड्डी को राज्यसभा भेजने के लिए अपनी बोली लगाई थी.

कर्नाटक से 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए चार सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव के लिए छह उम्मीदवार मैदान में हैं.


यह भी पढ़ें: नाखुश सहयोगी, दूर हुए चाचा- अखिलेश का महागठबंधन ‘टूटने की कागार’ पर, MLC चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष


 

share & View comments