scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशहैदराबाद में एमएलसी चुनाव के लिए मतदान

हैदराबाद में एमएलसी चुनाव के लिए मतदान

Text Size:

हैदराबाद, 23 अप्रैल (भाषा) तेलंगाना विधान परिषद के हैदराबाद स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार को मतदान जारी है, जिसमें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच मुकाबला है।

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) ने अपने मुख्यालय में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होने वाले मतदान के लिए व्यापक व्यवस्था की है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 112 मतदाता (जीएचएमसी के पार्षद और सांसद व विधायक समेत इसके पदेन सदस्य) चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।

मुकाबला भाजपा के एन गौतम राव और एआईएमआईएम उम्मीदवार मिर्जा रियाज उल हसन इफेंडी के बीच है। सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। इन 112 में से एआईएमआईएम और भाजपा के पास चुनाव में क्रमशः 49 और 29 मतदाता माने जा रहे हैं।

भाजपा ने कांग्रेस और बीआरएस पर चुनाव से दूर रहकर एआईएमआईएम को चुनाव जीतने में मदद करने का आरोप लगाया है।

पिछले कुछ दिन में हैदराबाद में कुछ जगहों पर हिंदुओं को संबोधित करते हुए बैनर लगाए गए थे, जिसमें जीएचएमसी के पार्षदों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और एआईएमआईएम के खिलाफ वोट देने की अपील की गई थी, जो कथित तौर पर हिंदुओं का अपमान कर रही है।

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने कहा था कि उनकी पार्टी ने चुनाव से दूर रहने का फैसला किया है क्योंकि उनके पास जीतने के लिए आवश्यक संख्या नहीं है।

उन्होंने कहा था कि बीआरएस ने इसलिए चुनाव से दूर रहने का फैसला किया है क्योंकि वह न तो भाजपा को वोट दे सकती है और न ही एआईएमआईएम को।

कांग्रेस के खिलाफ भाजपा के हमले पर आपत्ति जताते हुए सत्तारूढ़ पार्टी के एमएलसी वेंकट बालमूर ने कहा था कि भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं होने के बावजूद चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

बालमूर ने आरोप लगाया था कि भाजपा धार्मिक वैमनस्य को बढ़ावा देकर राजनीतिक लाभ हासिल करने की कोशिश कर रही है। वोटों की गिनती 25 अप्रैल को होगी।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments