नई दिल्ली: भारत के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद में खुले दिमाग से बातचीत होनी चाहिए, जरूरत पड़ने पर बहस भी होनी चाहिए. मैं सभी सांसदों से गहराई से विचार करने और चर्चा करने का आग्रह करता हूं.
पीएम ने कहा कि हम हमेशा सदन को संवाद का सक्षम माध्यम मनाते हैं, जहां खुले मन से संवाद हो, खुले मन से वाद-विवाद हो, आलोचना भी हो और उत्तम प्रकार से विश्लेषण हो ताकि नीति और निर्णय में बहुत ही सकारात्मक योगदान हो सके.
उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के बारे में कहा, ‘ये सत्र बहुत महत्वपूर्ण है और इसलिए भी अहम हैं क्योंकि इसी समय राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव हो रहे हैं. आज मतदान भी हो रहा है और इसी कालखंड में देश को नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति मिलेंगे.’
पीएम ने कहा कि यह बहुत अहम समय है. यह आजादी का अमृत महोत्सव का दौर है. 15 अगस्त और आने वाले 25 वर्षों का एक खास महत्व है क्योंकि तब राष्ट्र स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह हमारी यात्रा और हम जिस नई ऊंचाइयों को छूते हैं, उसे तय करने का संकल्प करने का समय होगा.
वहीं, सोमवार सुबह राष्ट्रपति पद के लिए सुबह 10 बजे मतदान शुरू हो गया. देश भर के सांसदों और विधायकों ने मतदान कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में 16वें राष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट डाला.
Delhi | Prime Minister Narendra Modi casts his vote in the 16th Presidential election, at the Parliament. pic.twitter.com/XMKXUWDfvL
— ANI (@ANI) July 18, 2022
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेन्नई में वोट डाला.
#WATCH Tamil Nadu CM MK Stalin casts vote in 16th Presidential election, in Chennai pic.twitter.com/fmFb9sdw49
— ANI (@ANI) July 18, 2022
चुनाव से पहले बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा कि एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत तय है. हमें पूरा विश्वास है कि वह महाराष्ट्र से रिकॉर्ड वोट हासिल करेंगी.
कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से यशवंत सिन्हा जी को मतदान किया जाएगा. ये राष्ट्रपति का चुनाव है आदिवासी और बिना आदिवासी का नहीं है ये चुनाव संविधान का है.
यह भी पढ़ें: BJP के लोग अशोक स्तम्भ के शेरों की ही नहीं, भगवान राम की छवि को भी रौद्र बनाने की कोशिश कर चुके हैं