scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमदेशदिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, सुबह नौ बजे तक आठ प्रतिशत से अधिक मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, सुबह नौ बजे तक आठ प्रतिशत से अधिक मतदान

Text Size:

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है और 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह नौ बजे तक आठ प्रतिशत से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

यह विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय राजधानी की राजनीति में एक नया परिदृश्य बना सकता है, जिसमें 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है और चुनाव में 1.56 करोड़ पात्र मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

आम आदमी पार्टी (आप) अपनी शासन व्यवस्था और कल्याणकारी योजनाओं के दम पर तीसरी बार लगातार जीत की उम्मीद कर रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस वापसी की उम्मीद कर रही हैं।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त होगा। निर्वाचन आयोग के आंकड़े के अनुसार सुबह नौ बजे तक 8.10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

निर्वाचन आयोग के आंकड़े के अनुसार, उत्तर पूर्वी जिले में सबसे ज्यादा 10.7 प्रतिशत मतदान हुआ। आंकड़ों के मुताबिक, मुस्तफाबाद 12.43 प्रतिशत मतदान के साथ निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे आगे रहा।

शुरुआती मतदाताओं में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर शामिल थे।

प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना ने नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

सुबह वोट डालने वाले अन्य प्रमुख नेताओं में उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना, मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार, आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज और दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा शामिल थे।

ग्रेटर कैलाश से आप के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज, करावल नगर से भाजपा के उम्मीदवार कपिल मिश्रा, नयी दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित और कालकाजी से पार्टी उम्मीदवार अलका लांबा ने भी सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के तुरंत बाद अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मोती बाग में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद सीईसी कुमार ने कहा कि सभी ने सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए बहुत मेहनत की है।

कुमार ने कहा, ‘‘आज, 1.5 लाख से अधिक लोग चुनाव कराने में शामिल हैं। महीनों से तैयारियां की जा रही हैं। किसी को भी मतदान किए बिना घर पर नहीं रहना चाहिए। सभी को अपना वोट जरूर डालना चाहिए। मुझे यकीन है कि दिल्ली में मतदान का प्रतिशत बहुत अधिक होगा… युवा मतदाता सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं, जो उत्साहजनक है। हमने उन्हें प्रेरित करने के लिए बहुत मेहनत की है, क्योंकि वे लोकतंत्र के भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं।’’

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में वैसा ही विकास चाहते हैं जैसा भारत में हो रहा है। मैं दिल्ली के अपने भाइयों और बहनों से विकास, पीने के पानी, टूटी सड़कों की मरम्मत, साफ सीवर, साफ यमुना नदी के लिए वोट देने की अपील करता हूं।’’

भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की।

​​उन्होंने कहा, ‘‘मतदान करना न केवल हमारा अधिकार है बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है। लोगों को बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर आना चाहिए। लोकतंत्र में हिंसा, बेईमानी के लिए कोई जगह नहीं है। देश के लोग ईमानदार हैं और वे चाहते हैं कि देश ठीक से चले।’’

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी मतदाताओं से चुनाव में भागीदारी का आह्वान किया और कहा कि चुनाव अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई है।

उन्होंने नागरिकों से प्रगति और ‘‘अच्छाई’’ के लिए मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘यह काम और गुंडागर्दी के बीच की लड़ाई है।’’

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी मतदाताओं से अपील की। उन्होंने मतदाताओं से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘‘स्वच्छ, सुशासित और समृद्ध’’ दिल्ली के लिए उनकी पार्टी के दृष्टिकोण का समर्थन करने का आग्रह किया।

नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने दिल्लीवासियों से अपने अधिकारों की रक्षा के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया।

मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट देने का आग्रह किया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मतदाताओं से उन लोगों को वोट देने का आग्रह किया जिन्होंने दिल्ली में वास्तविक विकास किया है और झूठे वादे करके लोगों को ठगने का प्रयास नहीं किया है, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्वच्छ राजनीति की बात करते हुए कहा कि लोग याद रखें कि दिल्ली में सबसे बड़ा घोटाला किसने किया।

केजरीवाल ने दिल्ली के मतदाताओं से राष्ट्रीय राजधानी के भविष्य को आकार देने में अपने वोट के महत्व को पहचानने की अपील की।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए संदेश में केजरीवाल ने कहा, ‘‘आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं है, यह आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। यह हर परिवार को अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने का अवसर है।’’

निर्वाचन आयोग ने सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं।

करीब 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है, जहां कुछ स्थानों पर ड्रोन से निगरानी सहित विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

दिल्ली पुलिस ने संवेदनशील बूथ पर अतिरिक्त बल तैनात किए हैं, साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) तैनात किए हैं।

वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।

मतदान प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए निर्वाचन आयोग ने क्यू मैनेजमेंट सिस्टम (क्यूएमएस) ऐप पेश किया है, जिससे मतदाता वास्तविक समय में भीड़ के स्तर की जांच कर सकते हैं।

इसके अलावा, घर से मतदान की सुविधा के तहत पात्र 7,553 मतदाताओं में से 6,980 ने पहले ही अपने मत डाल दिए हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को आप के ‘शासन मॉडल’ और उसके नेता अरविंद केजरीवाल पर जनमत संग्रह के रूप में देखा जा रहा है।

आप अपनी शासन व्यवस्था और कल्याणकारी योजनाओं के दम पर लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आने की कोशिश में है, जबकि भाजपा 25 से अधिक वर्षों के बाद राजधानी को फिर से वापसी करने का जोर लगा रही है।

दिल्ली में 2013 तक 15 वर्ष शासन करने वाली कांग्रेस पिछले दो चुनावों में एक भी सीट जीतने में विफल रहने के बाद वापसी करने का प्रयास कर रही है।

भाषा सुरभि माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments