scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेश‘वोट अधिकार रैली’ : बेंगलुरु में बड़े शक्ति प्रदर्शन के लिए तैयार कांग्रेस

‘वोट अधिकार रैली’ : बेंगलुरु में बड़े शक्ति प्रदर्शन के लिए तैयार कांग्रेस

Text Size:

बेंगलुरु, आठ अगस्त (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शुक्रवार को बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में पार्टी की ‘वोट अधिकार रैली’ में भाग लेंगे, जिसका आयोजन कथित ‘वोट चोरी’ के विरोध में किया जा रहा है।

रैली का शीर्षक ‘‘हमारा वोट, हमारा अधिकार, हमारा संघर्ष’’ है। यह रैली सुबह 10:30 बजे फ्रीडम पार्क में आयोजित की जाएगी।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला, केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष, मंत्रियों के साथ ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे।

भाषा गोला शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments