scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशदिल्ली में वोटों की गिनती जारी, 67 सीटों वाली आप होगी 70 पार या मिलेगी हार

दिल्ली में वोटों की गिनती जारी, 67 सीटों वाली आप होगी 70 पार या मिलेगी हार

किसी भी चैनल ने अपने एक्ज़िट पोल में पार्टी को 50 से कम सीटें नहीं दी हैं. सबसे ज़्यादा 68 सीटें इंडिया टुडे के एक्ज़िट पोल में दिए गए हैं जिसके आम चुनाव से अभी तक लगभग सभी एक्ज़िट पोल सटीक बैठे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को पड़े विधानसभा के वोटों की गिनती मंगलवार को की जा रही है. सूबे में हो रहे 2020 के विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर वोटिंग हुई है जिसके नतीजे मंगलवार शाम तक आ जाएंगे.

गिनती के बीच सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि क्या अरविंद केजरीवाल दिल्ली में सरकार बनाने की हैट्रिक लगा पाएंगे? इसके पहले 2013 और 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा के बाद केजरीवाल ने दिल्ली में अपनी सरकार बनाई थी.

पहले मौके पर उन्होंने उस कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी जिसके ख़िलाफ़ वो चुनाव लड़े थे क्योंकि इस त्रिशंकु विधानसभा वाले 2013 के चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिला था.

उस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को 32, उसके बाद आप को 28 और कांग्रेस को 8 सीटें मिली थीं. इसके अलावा जेडीयू और शिरोमणी अकाली दल को 1-1 सीटें मिली थीं. हालांकि, महज़ 49 दिनों में केजरीवाल ने ख़ुद इस्तीफ़ा दे दिया.

फिर 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की सुनामी आई और दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से पार्टी ने 67 सीटें हासिल करके भाजपा को 3 पर समेट दिया और कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ कर दिया.

सबकी टकटकी इस बात पर लगी है कि क्या इस बार भी पिछले बार जैसा करिश्मा होगा. एक्ज़िट पोल की मानें तो अगर आप करिश्मा दोहरा नहीं भी पाई तो भी पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बना लेगी.

किसी भी चैनल ने अपने एक्ज़िट पोल में पार्टी को 50 से कम सीटें नहीं दी हैं. सबसे ज़्यादा 68 सीटें इंडिया टुडे के एक्ज़िट पोल में दिए गए हैं जिसके आम चुनाव से अभी तक लगभग सभी एक्ज़िट पोल सटीक बैठे हैं.

हालांकि, दिल्ली भाजपा के संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और पार्टी के दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत पार्टी के सोशल मीडिया के मुखिया अमित मालवीय के ट्वीट ने आंकड़बाज़ों की हालत को हल्कान कर रखा है.

संतोष ने अपने ट्वीट में लिखा है कि दिल्ली चुनाव 2020 से जुड़े ऐसे तीन तथ्य हैं जो समझ नहीं आ रहे. पहला तो अंतिम दो घंटे में पड़ा 17 प्रतिशत वोट है. दूसरा आम आदमी पार्टी द्वारा ईवीएम को लेकर उठाए जा रहे सावल हैं और तीसरा एक्ज़िट पोल के नतीजे हैं.

उन्होंने सवाल उठाए हैं कि क्या सबसे कुछ छूट गया? क्या कुछ ऐसी ताकतें भी हैं जो एक्ज़िट पोल से इतर किसी और तरीके के नतीजों की कल्पना कर रहे हैं. ऐसे ही एक संशय पैदा करने वाले ट्वीट में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष तिवारी ने लिखा है कि ये सभी एक्ज़िट पोल फ़ेल होंगे.

उन्होंने लिखा है, ‘मेरी (मेरा) ये ट्वीट संभाल के रखिएगा. भाजपा दिल्ली में 48 सीट ले कर सरकार बनायेगी .. कृप्या ईवीएम को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूंढे..’ अगर प्रदेश अध्यक्ष तमाम एक्ज़िट पोल्स के बाद ऐसा ट्वीट करते हैं तो इससे किसी का भी सर चकरा सकता है.

एक्ज़िट पोल पर संशय पैदा करवाने वाला ऐसा ही एक ट्वीट भाजपा के आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने किया है. उन्होंने लिखा, ‘3 बजे तक 30.18 प्रतिशत वोट पड़े थे, ईसी के मुताबिक 11.30 तक 61.71 प्रतिशत वोट पड़े हैं.’

उन्होंने आगे लिखा के देर से पड़े ये ज़्यादा वोट आंकड़ेबज़ों पर उसी तरह से भारी पड़ सकते हैं जैसे क्रिकेट में लेट स्विंग पड़ता है. उन्होंने कहा कि ये भी नहीं भूलना चाहिए कि भाजपा ने अपने कैडर और समर्थकों को वोट दिलवाने के लिए बाहर लेकर आई. ये सहूलियत दूसरों के पास नहीं है.

ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इन तीन ट्वीट्स के कुछ मायने थे या इन्ही सिर्फ विरोधी और आंकड़ेबाज़ों के खेमे में महज़ हलचल पैदा करने के लिए किया गया था.

share & View comments