scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशबुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद वीके शशिकला अस्पताल में भर्ती

बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद वीके शशिकला अस्पताल में भर्ती

शशिकला की बीमारी ऐसे समय सामने आई है जब एक हफ्ते बाद 27 जनवरी को वह जेल से रिहा की जाने वाली हैं.

Text Size:

बेंगलुरू: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयललिता की करीबी सहयोगी वी के शशिकला को जेल से रिहा होने से कुछ दिन पहले ही बुधवार को बुखार व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद सरकारी बोरिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जेल सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों के मुताबिक इससे पहले जेल अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था लेकिन बाद में उन्हें बोरिंग अस्पताल ले जाया गया.

सूत्रों ने कहा कि अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता को ऐंबुलेंस से अस्पताल लाया गया और फिर व्हीलचेयर पर अंदर ले जाया गया.

जेल के एक अधिकारी ने पूर्व में ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जेल के अस्पताल में बुखार और सांस लेने में तकलीफ को लेकर उनका उपचार चल रहा था.

अधिकारी ने कहा, ‘अब उन्हें बोरिंग अस्पताल ले जाया जाएगा.’

अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण है या नहीं.

आय के ज्ञात स्त्रोत से 66 करोड़ रुपये ज्यादा की संपत्ति के मामले में फरवरी 2017 में चार साल कैद की सजा पाने वाली शशिकला को यहां पराप्पना अग्रहारा जेल में रखा गया है.

उनकी बीमारी ऐसे समय सामने आई है जब एक हफ्ते बाद 27 जनवरी को वह जेल से रिहा की जाने वाली हैं.


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने कृषि कानूनों को ‘सस्पेंड’ करने का प्रस्ताव दिया, किसानों के जवाब का इंतजार


 

share & View comments