scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशविट्ठलभाई पटेल ने भारत को लोकतंत्र की जननी बनाने नींव डाली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

विट्ठलभाई पटेल ने भारत को लोकतंत्र की जननी बनाने नींव डाली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि वह विट्ठलभाई पटेल ही थे जिन्होंने भारत को ‘लोकतंत्र की जननी’ बनाने की नींव रखी।

ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में गुप्ता ने अपने संबोधन में याद दिलाया कि कैसे 100 साल पहले, ब्रिटिश काल में पटेल केंद्रीय विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में सेवा देने वाले पहले भारतीय बने थे।

उन्होंने कहा, ‘‘उस क्षण ने अवश्य ही भारतीयों के दिलों में चिंगारी जला दी होगी – दिखाया कि ब्रिटिश शासन में भी एक भारतीय अपनी आवाज उठा सकता है और सदन में उसकी बात सुनी जा सकती है।’’

गुप्ता ने कहा कि विट्ठलभाई ने एक ऐसे भविष्य की कल्पना की होगी जब भारत स्वतंत्र होगा तथा भारतीय अपने संविधान एवं झंडे के नीचे ऐसी सभाओं में एकत्रित होंगे और अपने राज्यों और राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए जन कल्याण के लिए नीतियां तैयार करेंगे।

मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा, ‘‘विट्ठलभाई पटेल के फैसलों की कभी किसी ने आलोचना नहीं की। उन्होंने ही भारत को लोकतंत्र की जननी बनाने की नींव रखी थी।’’

भाषा राजकुमार अमित

अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments