scorecardresearch
Friday, 9 January, 2026
होमदेशउभरती सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सैन्य नेतृत्व को तैयार करने के उद्देश्य से दृष्टिपत्र जारी

उभरती सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सैन्य नेतृत्व को तैयार करने के उद्देश्य से दृष्टिपत्र जारी

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) सैन्य नेतृत्व को वर्तमान और उभरती सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से ‘चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी’ ने एक दृष्टिपत्र जारी किया है जो सभी सेवाओं को वांछित प्रशिक्षण परिणामों की दिशा में समग्र मार्गदर्शन प्रदान करेगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस व्यापक दस्तावेज में सैन्य शिक्षा के प्रत्येक चरण के लिए सीखने के उद्देश्यों की रूपरेखा दी गई है, ताकि सैन्य नेतृत्व के प्रगतिशील व्यावसायिक विकास को सुनिश्चित किया जा सके और संयुक्त एवं एकीकृत वातावरण में “बहु-क्षेत्रीय संचालन” की क्षमता विकसित की जा सके।

भारतीय सशस्त्र बलों के अंतर-सेवा निकाय चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (सीओएससी) की अध्यक्षता प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) करते हैं और तीनों सेनाओं के प्रमुख तथा चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ इसके सदस्य होते हैं।

एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय (एचक्यू आईडीएस) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीओसी) ने भारतीय सशस्त्र बलों की भविष्योन्मुखी क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण पद्धति संबंधी एक दृष्टिपत्र जारी किया है। यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो सभी सेवाओं को वांछित प्रशिक्षण परिणामों की दिशा में समग्र मार्गदर्शन प्रदान करता है ताकि सैन्य नेतृत्व को वर्तमान और उभरती सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयार किया जा सके।”

भाषा

प्रशांत वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments