scorecardresearch
Tuesday, 14 January, 2025
होमदेशविजन-2047: भारत ने मौसम का 100 प्रतिशत सटीक अनुमान लगाने, शून्य मृत्यु का लक्ष्य रखा

विजन-2047: भारत ने मौसम का 100 प्रतिशत सटीक अनुमान लगाने, शून्य मृत्यु का लक्ष्य रखा

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) भारत का लक्ष्य 2047 तक गांव और घरेलू स्तर पर सभी प्रकार के गंभीर मौसम का शत-प्रतिशत सटीक अनुमान लगाना और ऐसी घटनाओं से होने वाली जान-माल की हानि को शून्य तक कम करना है।

यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को जारी किए गए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के विजन-2047 दस्तावेज में कही गई है।

आईएमडी की 150वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर जारी दस्तावेज के अनुसार, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर सभी गंभीर मौसम की घटनाओं के संबंध में मौसम विभाग ने तीन दिन तक 100 प्रतिशत, पांच दिन तक 90 प्रतिशत, सात दिन तक 80 प्रतिशत और 10 दिन तक के लिए 70 दिन तक पूर्वानुमान सटीकता का लक्ष्य रखा है।

दस्तावेज में कहा गया है कि उपग्रहों और रडार जैसी दूर संवेदी प्रौद्योगिकियों द्वारा समर्थित और गाँव स्तर पर अवलोकन प्रणालियों को बढ़ाकर भारत 2047 तक सभी प्रकार के गंभीर मौसम का 100 प्रतिशत सटीक अनुमान लगाने की योजना बना रहा है।

इसका लक्ष्य आपदा प्रबंधकों, हितधारकों और जनता को समय पर चेतावनियों के आधार पर शीघ्र कार्रवाई करने में सक्षम बनाकर गंभीर मौसम की घटनाओं से शून्य मृत्यु सुनिश्चित करना है।

मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है।

आईएमडी की स्थापना को बुधवार को 150 साल हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने 150 रुपये का विशेष स्मारक सिक्का और एक डाक टिकट भी जारी किया।

भाषा

नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments