scorecardresearch
Wednesday, 19 March, 2025
होमदेशविश्व भारती के पूर्व छात्र प्रोबीर कुमार घोष को केंद्रीय विश्वविद्यालय कुलपति नियुक्त किया गया

विश्व भारती के पूर्व छात्र प्रोबीर कुमार घोष को केंद्रीय विश्वविद्यालय कुलपति नियुक्त किया गया

Text Size:

सुरी (पश्चिम बंगाल), 18 मार्च (भाषा) विश्व भारती के पूर्व छात्र प्रोबीर कुमार घोष को मंगलवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

विश्वविद्यालय में लगभग 15 महीने बाद स्थायी कुलपति की नियुक्ति हुई है।

घोष को प्रोफेसर बिनॉय कुमार सरीन के जगह पर नियुक्त किया गया है। वह पिछले वर्ष अगस्त से कार्यवाहक कुलपति थे।

शिक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में विश्वविद्यालय को घोष की नियुक्ति के बारे में सूचित किया। वह 1981 से 1985 के बीच विश्वभारती के छात्र रहे थे।

वह छत्तीसगढ़ के रायपुर में आईसीएआर-राष्ट्रीय जैविक स्ट्रैस प्रबंधन संस्थान के निदेशक थे।

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments