scorecardresearch
Friday, 28 June, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय सरकार ने किया पहला जनदर्शन कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय सरकार ने किया पहला जनदर्शन कार्यक्रम

जनदर्शन कार्यक्रम प्रत्येक गुरुवार को आयोजित होगा. कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आम नागरिक से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याओं एवं अपेक्षाओं की सुनवाई करेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार का पहला जनदर्शन कार्यक्रम राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित किया गया.

इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में आए नागरिकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याओं और अपेक्षाओं से उन्हें अवगत कराया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का तत्परता के साथ निराकरण किया जाएगा.

आम नागरिकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार को बने छह महीने हुए हैं. इस दौरान लोगों से लगातार मुलाकातें हुई है, सभी से मिलने की मैं कोशिश करता रहा हूं, लेकिन फिर भी ऐसे कार्यक्रम शुरू करने की ज़रूरत महसूस होती रही, जो केवल आम नागरिकों से मुलाकात के लिए हो.

डॉ. रमन सिंह की सरकार के समय जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित होता था. अब उसी कार्यक्रम को हमारी सरकार ने दोबारा शुरू किया है.

जनदर्शन कार्यक्रम प्रत्येक गुरुवार को आयोजित होगा. कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आम नागरिक से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याओं एवं अपेक्षाओं की सुनवाई करेंगे.

जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की जाने वाली समस्याओं, अपेक्षाओं, आवेदनों को पंजीबद्ध करने के साथ ही इसे जनदर्शन पोर्टल में अपलोड किया जाएगा. इस पोर्टल में दर्ज आवेदनों की मॉनिटरिंग सीधे मुख्यमंत्री करेंगे. आम जनता से मिले आवेदनों को संबंधित विभाग द्वारा समय-सीमा में निराकृत कर इसकी जानकारी आवेदक को देंगे.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जनदर्शन कार्यक्रम में मुलाकात के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी आई थी. उन्होंने मुख्यमंत्री साय को प्रदेश में महतारी वंदन योजना शुरू करने के लिए बधाई दी और कहा कि महतारी वंदन योजना के माध्यम से मिलने वाली सहायता राशि से उन्हें अपने ज़रूरी कामों पूरा करने में मदद मिलने लगी है. इससे उनका सम्मान बढ़ा है और स्वाभिमान मजबूत हुआ है. अब वे खुद को आत्मनिर्भर महसूस करने लगी हैं.

जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, सचिव पी. दयानंद, जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव सहित सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी, रायपुर जिले के कलेक्टर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.


यह भी पढ़ें: धनशोधन मामले में झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को मिली जमानत; जेल से हुए रिहा


 

share & View comments