scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेश'BCCI से आराम करने को नहीं कहा, फैलाई जा रहीं गलत खबरें', रोहित से कोई समस्या नहीं: विराट कोहली

‘BCCI से आराम करने को नहीं कहा, फैलाई जा रहीं गलत खबरें’, रोहित से कोई समस्या नहीं: विराट कोहली

विराट कोहली ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वनडे खेलने के लिए मैं तैयार हूं. ओडीआई (वन डे इंटरनेशनल) सीरीज के लिए मैं उपलब्ध हूं.

Text Size:

नई दिल्ली: विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम के द. अफ्रीका के दौरे से पहले विराट ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में वनडे टीम से कप्तानी छीने जाने और रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बात की.

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा कि, ‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये उपलब्ध हूं, बीसीसीआई से आराम के लिये नहीं पूछा. गलत खबरें फैलाई जा रही हैं.’

उन्होंने भारत के सीमित ओवरों के कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल पर कहा, ‘मैं अपनी जिम्मेदारियों के प्रति ईमानदार रहा हूं.’ कोहली ने कहा, ‘टेस्ट टीम पर चर्चा के बाद मुख्य चयनकर्ता ने मुझे बताया कि मैं वनडे टीम का कप्तान नहीं रहूंगा’

कोहली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान रोहित शर्मा के कौशल की कमी खलेगी.

विराट ने कहा, ‘मेरे और रोहित के बीच में कोई समस्या नहीं है, दो साल से स्पष्ट कर रहा हूं. अब मैं थक गया हूं.’

उन्होंने जडेजा को लेकर कहा कि वह भी हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं. हमें उन्हें मिस करेंगे. हालांकि यह सब निर्णयात्मक फैक्टर नहीं हैं. फिलहाल वह घायल हैं, हम उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं.

एक दूसरे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह परफॉर्म बढ़िया करेंगे. कोई कैंडिडेट डिरेल नहीं करेगा. बेशक बाहर जो भी चीजें होती हैं वह आइडियल नहीं होतीं और उसकी उम्मीद भी नहीं करते. मेरी कोशिश होगी मेरे नियंत्रण में चीजें सही तरीके से चलें.

उन्होंने कहा पूरा फोकस है, मानसिक रूप से तैयार हूं और द. अफ्रीका जाने के लिए जोश से भरा हूं और अपना बेस्ट देंगे जितना भी संभव होगा.

विराट ने एक और सवाल पर कहा कि वह सकारात्मक रहेंगे. हम कोई अनुमान नहीं लगा सकते, एक कैप्टन के तौर कोशिश होगी कि अच्छा परफॉर्म करूं, जितना की मैं कर सकूंगा. मैं अपनी जिम्मेदारी को लेकर ईमानदार रहूंगा.

विराट के 2023 तक वनडे कैप्टन बने रहने के सवाल पर कहा कि मैंने वनडे और टेस्ट की कप्तानी जारी रखने की बात उस समय बीसीसीआई से कही थी, लेकिन क्या करना है क्या नहीं अधिकारियों पर छोड़ दिया है.

हमें द. अफ्रीका में सीरीज जीतने के लिए जोश और काफी यकीन रखना होगा.

विराट ने कहा कि साउथ अफ्रीका की पिच निश्चित तौर पर काफी अलग है. वहां काफी उछाल मिलती है. मेरी कोशिश होगी कि मैं अपनी टीम को सही दिशा दे सकूं.

कोहली ने कहा रोहित काफी योग्य कैप्टन हैं और रणनीतिक तौर पर काफी तेज हैं. राहुल के साथ जहां तक बात है तो वह काफी संतुलित कोच हैं. जो भी वह सोचते हैं उसका मैं पूरा सपोर्ट करूंगा.

ओडीआई से हटाए जाने की वजह के सवाल पर विराट ने कहा कि वजह मैं समझ सकता हूं, आईसीसी टूर्नामेंट में मैंने अच्छा नहीं किया. निर्णय सही है या नहीं इस पर कोई डिबेट नहीं है. बीसीसीआई ने जो फैसला किया वह तार्किक नजरिये से लिया है, जिसे समझा जा सकता है.

रोहित के साथ रिश्ते पर विराट ने कहा कि हमारे बीच में कोई भी समस्या नहीं है. मैं पिछले दो ढाई साल से साफ कर रहा हूं. अब इसे क्लैरीफाई कर कर के थक गया हूं. मैं दावा कर सकता हूं कि मेरा कोई भी एक्शन को बातचीत टीम को नीचे दिखाने वाला नहीं रहा होगा.

share & View comments