scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशविराट कोहली और गौतम गंभीर पर लगा 100% फीस का जुर्माना, RCB-LSG का मैच खत्म होने पर हुई थी नोक-झोक

विराट कोहली और गौतम गंभीर पर लगा 100% फीस का जुर्माना, RCB-LSG का मैच खत्म होने पर हुई थी नोक-झोक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर गौतम गंभीर पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया गया है. 

Text Size:

लखनऊ : लखनऊ में सोमवार को हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीच मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन पर क्रिकेटर विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का सौ फीसदी जुर्माना लगाया गया है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर गौतम गंभीर पर भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम लखनऊ में आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 2 का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया गया है.

एलएसजी के बॉलर नवीन-उल-हक पर भी आचार संहिता के उल्लंघन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. नवीन-उल-हक ने आईपीएल की आचार संहिता अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल- 1 का उल्लंघन किया.

यह तकरार तब हुई जब आरसीबी के 20 ओवर के बाद 126/9 के स्कोर का पीछा कर रही एलएसजी ने 108 रन बनाए थे. इस दौरान पैर में चोट के कारण केएल राहुल मैच जिताने में नाकाम रहे थे. लखनऊ की पारी के दौरान विराट कोहली ने लखनऊ के विकेटों के पतन को अक्रामक ढंग से सेलिब्रेट किया था.

दोनों साइड की टीमों की भिडंत इससे पहले पिछले महीने हुई थी, जब एलएसजी के मेंटर गंभीर ने आरसीबी के होम ग्राउंड पर एलएसजी की करीबी जीत पर वहां की भीड़ को शांत रहने का इशारा किया था. विराट कोहली लखनऊ के ग्राउंड पर एलएसजी के विकेटों के पतन पर न केवल वहां की भीड़ पर चुंबन उड़ाते नजर आए, बल्कि उंगलियों से अपने होठों को दबाते हुए चुप रहने की गौतम गंभीर की नकल करते हुए दिखे.

मैच के खत्म होने पर, दोनों (गौतम गंभीर-विराट कोहली) ने हाथ मिलाया और चीजें ठीक लग रही थीं. इसके बाद एलएसजी के ओपनर काइली मेयर्स कोहली के पास आए और कुछ बातें करने लगे, तभी गंभीर उनके पास आए और मेयर्स को दूर हटा दिया. इस घटना के कुछ देर बाद, मैच के तस्वीरों में गौतम गंभीर विराट कोहली से जोश में बात करते हुए नजर आए. इसके बाद कोहली को एलएसजी के कप्तान केएल राहुल से लंबी बातचीत करते देखा गया.

वहीं विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर गौतम गंभीर के साथ विवाद को महज ‘ओपिनियन’ और ‘पर्सपेक्टिव’ की बात कही है.

उन्होंने रोमन सम्राट मार्कस ऑरेलियस एंटोनियस का बात जिक्र करते हुए कहा, ‘जो कुछ भी हम सुनते हैं वह विचार होते हैं, तथ्य नहीं. सब कुछ पर्सपेक्टिव की बात है, न कि सच्चाई.’


यह भी पढ़ें : तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर ताजपुरिया की विरोधी गिरोह ने की हत्या, सुरक्षा में चूक फिर आई सामने


 

share & View comments