scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशMP पुलिस ने आदिवासी शख्स पर पेशाब करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला को हिरासत में लिया

MP पुलिस ने आदिवासी शख्स पर पेशाब करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला को हिरासत में लिया

आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294, 504, धारा 3(1) (आर)(एस) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन पर SC/ST एक्ट और NSA भी लगाया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश पुलिस ने बुधवार को बताया कि वायरल वीडियो में आदिवासी शख्स पर पेशाब करते नजर आ रहे आरोपी प्रवेश शुक्ला को हिरासत में ले लिया गया है.

इस संबंध में सीधी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मीडिया से बात करते हुए एएसपी पटले ने कहा, “हमने आरोपी (प्रवेश शुक्ला) को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ चल रही है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जल्द ही की जाएगी.”

पुलिस के मुताबिक, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिले के बहारी थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294, 504, धारा 3(1) (आर)(एस) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन पर SC/ST एक्ट और NSA भी लगाया गया है.

इससे पहले मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि घटना के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने के निर्देश दिए गए हैं.

सीएम चौहान ने कहा कि राज्य सरकार उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेगी और आरोपियों को सजा हर किसी के लिए एक नैतिक सबक बनेगी.

भोपाल में मीडिया से बात करते हुए सीएम चौहान ने कहा, “मैंने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश दिए हैं. यह हर किसी के लिए एक नैतिक सबक होना चाहिए. हम उसे नहीं छोड़ेंगे. आरोपी का कोई धर्म, जाति या पार्टी नहीं होती. आरोपी एक आरोपी है.”

यह घटना जिले के कुबरी गांव में हुई और वायरल वीडियो में आरोपी को कथित तौर पर नशे की हालत में आदमी के चेहरे पर पेशाब करते हुए दिखाया गया है. आरोपी की पहचान कुबरी गांव निवासी प्रवेश शुक्ला के रूप में हुई है.

पीड़ित की पहचान जिले के करौंदी गांव निवासी दसमत रावत के रूप में की गई है.

साथ ही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बेहद निंदनीय घटना है.

मिश्रा ने कहा था , ”आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”


यह भी पढ़ें: BJP से ब्रेकअप? JJP ने लॉन्च किया ‘मिशन दुष्यंत 2024’, हरियाणा विधानसभा में 51% वोट शेयर का लक्ष्य


share & View comments