scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशइंदौर में हिंसक हुआ ‘अग्निपथ’ पर विरोध प्रदर्शन, पथराव के बाद पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी

इंदौर में हिंसक हुआ ‘अग्निपथ’ पर विरोध प्रदर्शन, पथराव के बाद पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश), 17 जून (भाषा) सैन्य बलों में भर्ती की नयी ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ आक्रोश जताते हुए इंदौर में सैकड़ों युवाओं ने शुक्रवार को रेल और सड़क यातायात बाधित किया।

प्रदर्शनकारियों के पथराव के बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करने के साथ आंसू गैस भी छोड़ी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि करीब 600 युवा अलग-अलग समूहों में आकर शहर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर एकत्र हो गए जिससे कुछ रेलगाड़ियां रोकनी पड़ीं।

मिश्रा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के पथराव शुरू करने पर पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस छोड़कर हालात पर काबू पाया।

पुलिस आयुक्त के मुताबिक प्रदर्शनकारियों के पथराव में दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों के पथराव में ट्रेन में सवार किसी यात्री के घायल होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

मिश्रा ने बताया कि मौके से करीब 15 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया और विरोध प्रदर्शन को लेकर संबद्ध धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों में इंदौर के आस-पास के जिलों के युवा भी शामिल थे।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के पास दौंड-इंदौर एक्सप्रेस (22943) और वाराणसी-इंदौर महाकाल एक्सप्रेस (20413) को करीब 45 मिनट तक रोके रखा।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शन की सूचना पर पश्चिम रेलवे ने दो स्थानीय डेमू ट्रेन को निरस्त कर दिया। मीणा ने बताया कि प्रदर्शन के बाद इंदौर जिले के अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को तैनात कर दिया गया।

इस बीच, प्रदर्शनकारियों ने इंदौर में सड़क यातायात भी बाधित किया। चश्मदीदों ने बताया कि सैन्य बलों में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने शहर से होकर गुजरने वाले आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ देर के लिए चक्काजाम किया। चश्मदीदों के मुताबिक पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और चक्काजाम समाप्त कराया।

अधिकारियों ने बताया कि युवाओं के संभावित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासन ने इंदौर से सटे महू सैन्य छावनी क्षेत्र और इसके आस-पास के इलाकों में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत पांच या पांच से ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही, महू में सेना भर्ती कार्यालय और अन्य सैन्य संस्थानों की ओर जाने वाले रास्तों पर बैरिकेड लगाकर कड़ी नाकेबंदी कर दी गई है।

भाषा हर्ष

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments