scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशजामिया मिल्लिया में हिंसा: सात विद्यार्थियों को निष्कासित किया गया

जामिया मिल्लिया में हिंसा: सात विद्यार्थियों को निष्कासित किया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने पिछले महीने की 25 तारीख को परिसर में हुई हिंसक झड़प के सिलसिले में सात विद्यार्थियों को निष्कासित कर दिया है और 20 से अधिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

विश्वविद्यालय ने तीन छात्रों को तीन-तीन साल के लिए तथा चार को एक-एक साल के लिए निष्कासित किया है। घटना के बाद विश्वविद्यालय ने अपने ‘चीफ प्रॉक्टर’ को भी बदल दिया है।

जामिया प्रशासन की ओर से इस संबंध में तत्काल कोई प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो सकी।

यह झड़प 25 अप्रैल को दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के पास, विश्वविद्यालय के गेट नंबर 8 के अंदर हुई थी। बताया जाता है कि मामूली कहासुनी दो छात्र समूहों के बीच एक बड़े संघर्ष में बदल गई।

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments