scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशटीएमसी नेता की मौत के बाद बंगाल में भड़की हिंसा, घरों में लगाई आग, 8 लोगों की मौत

टीएमसी नेता की मौत के बाद बंगाल में भड़की हिंसा, घरों में लगाई आग, 8 लोगों की मौत

बीती रात करीब 10-12 घरों में आग लगा दी गई. कुल 10 शव बरामद किए गए, एक ही घर से 7 शव निकाले गए.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाएं एक बार फिर देखने तो मिल रही हैं. सोमवार को हुई टीएमसी के पंचायत नेता के मर्डर के बाद हिंसा भड़क गई जिसमें 8 लोगों के मरने की सूचना है. इनकी मौत जलने से हुई. दरअसल इन लोगों के घरों में आग लगा दी गई थी.

बीरभूम में भीड़ ने लगभग 10-12 घरों को आग लगा दी गई.

बीती रात करीब 10-12 घरों में आग लगा दी गई. कुल 8 शव बरामद किए गए, एक ही घर से 7 शव निकाले गए.

घटना पर बात करते हुए पश्चिम बंगाल के डीजीपी मनोज मालवीय ने कहा, ‘तृणमूल के उप प्रधान बहादुर शेख की कल रात हत्या की ख़बर आई थी जिसके एक घंटे बाद देखा गया कि पास के ही 7-8 घरों में आग लग गई है. मामले में 11 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। वहां के SDPO और रामपुरहाट के IC को हटा दिया गया है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

आज सुबह 7 लोगों के शव एक ही घर से निकाले गए हैं. पहले 10 लोगों की मृत्यु कही गई थी,पहले जो मृत्यु के आंकड़े दिए गए थे वे सही नहीं थे,कुल 8 लोगों की मृत्यु हुई है. एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है.


यह भी पढ़ें- चार महीने बाद ईंधन के दामों पर लगा ‘लॉकडाउन’ हटा, राहुल बोले- अब सरकार कीमतों का लगातार ’विकास’ करेगी


 

share & View comments