scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशविंसी अलोशियस ने सेट पर नशा करने वाले सह-कलाकार के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराने का फैसला किया

विंसी अलोशियस ने सेट पर नशा करने वाले सह-कलाकार के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराने का फैसला किया

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 17 अप्रैल (भाषा) मलयालम फिल्म अभिनेत्री विंसी अलोशियस ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि वह सह-कलाकार द्वारा फिल्म के सेट पर मादक पदार्थ लेने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराएंगी।

हालांकि, अलोशियस ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि अगर पुलिस उनसे पूछताछ के लिए संपर्क करती है तो वह अपना अनुभव साझा करेंगी और जांच में पूरा सहयोग देंगी।

उन्होंने बताया कि उन्होंने इस संबंध में शिकायत केरल फिल्म चैंबर और एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (एएमएमए) को दी है और वे इस पर उचित कार्रवाई कर सकते हैं।

अभिनेत्री ने कहा कि यह घटना एक आगामी मलयालम फिल्म के सेट पर हुई थी, जब एक अभिनेता ने नशे की हालत में उनके और एक अन्य महिला सहकर्मी के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया था।

अलोशियस ने कहा, ‘‘उस अभिनेता ने अश्लील टिप्पणियां कीं और अस्वीकार्य व्यवहार किया।’’

उन्होंने बताया कि उन्होंने यह बात फिल्म के निर्देशक को बताई, जिन्होंने संबंधित अभिनेता को चेतावनी दी कि वह ऐसा व्यवहार दोबारा न करें।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने फिल्म की शूटिंग जारी रखी, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि फिल्म बीच में रुक जाए।’’

अलोशियस ने साफ किया कि उनकी शिकायत फिल्म या उसकी टीम से नहीं है, बल्कि उस अभिनेता से है।

उन्होंने कहा, ‘सेट पर सभी लोग फिल्म पूरी करने का कठिन प्रयास कर रहे थे, इसलिए मैंने औपचारिक शिकायत नहीं की।’

अभिनेता शाइन टॉम चाको पर सेट पर मादक पदार्थ के इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है और उन्होंने इस पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

वह वर्ष 2015 के मादक पदार्थ से संबंधित एक मामले में आरोपी थे, लेकिन एर्नाकुलम सत्र अदालत ने पुलिस की जांच प्रक्रिया में चूक के आधार पर उन्हें बरी कर दिया था।

अलोशियस ने कहा कि वह नहीं चाहतीं कि किसी का करियर खत्म हो जाए, क्योंकि लोगों को सुधारने और फिर से शुरुआत करने का मौका मिलना चाहिए।

केरल फिल्म चैंबर के महासचिव साजी नंथियाट्टू ने कहा कि शिकायत के आधार पर अभिनेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एएमएमए की तदर्थ कमेटी के संयोजक जयन चेरथला ने कहा कि संगठन अभिनेत्री को पूरा सहयोग देगा।

सेट पर मादक पदार्थों के इस्तेमाल का मुद्दा मलयालम फिल्म उद्योग में पहले भी चर्चा का विषय रहा है और अलोशियस की हालिया टिप्पणी के बाद यह एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

हाल ही में ‘नो टू ड्रग्स’ अभियान से जुड़े एक कार्यक्रम में अलोशियस ने घोषणा की थी कि वह अब ऐसे किसी अभिनेता के साथ काम नहीं करेंगी जो शूटिंग के दौरान मादक पदार्थ का सेवन करता हो।

इस फैसले पर पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें बताया गया कि शूटिंग के दौरान नशे में धुत अभिनेता ने उनके और उनकी एक महिला सहकर्मी के साथ अनुचित हरकत कीं।

उन्होंने बताया, “जब सेट पर मुझे ड्रेस में कुछ दिक्कत हुई, तो उस अभिनेता ने सबके सामने कहा-‘मैं ठीक कर देता हूं’, जिससे मुझे बुरा लगा।”

बाद में उन्होंने केरल फिल्म चैंबर में अपनी शिकायत में उस अभिनेता का नाम शाइन टॉम चाको बताया।

चैंबर सूत्रों के अनुसार, यह घटना नवंबर 2024 में फिल्म ‘सूत्रवाक्यम’ के सेट पर हुई थी।

इस बीच, केरल के उत्पाद मंत्री एम बी राजेश ने कहा कि यदि फिल्म संगठनों से उन्हें शिकायत प्राप्त होती है तो उत्पाद विभाग स्वतः मामला दर्ज करेगा।

मंत्री ने कहा, ‘मादक पदार्थ के इस्तेमाल से जुड़ी किसी भी जानकारी को गंभीरता से लिया जाएगा और स्रोत का पता लगाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।’

विंसी अलोशियस मलयालम सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्हें वर्ष 2023 में फिल्म ‘रेखा’ में उनकी भूमिका के लिए केरल सरकार ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया था।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments