scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशविनय शुक्ला की 'व्हाइल वी वाच्ड' ने हार्वर्ड केनेडी स्कूल का ‘हेनरी ग्रैंड’ पुरस्कार जीता

विनय शुक्ला की ‘व्हाइल वी वाच्ड’ ने हार्वर्ड केनेडी स्कूल का ‘हेनरी ग्रैंड’ पुरस्कार जीता

Text Size:

मुंबई, 18 अप्रैल (भाषा) फिल्म निर्माता विनय शुक्ला के वृत्तचित्र ‘व्हाइल वी वाच्ड’ ने अमेरिका स्थित हार्वर्ड केनेडी स्कूल के ‘शोरेनस्टीन सेंटर ऑन मीडिया, पॉलिटिक्स एंड पब्लिक पॉलिसी’ में ‘हेनरी अवार्ड’ 2025 का ‘ग्रैंड’ पुरस्कार अपने नाम किया। इस वृत्तचित्र में लोकप्रिय समाचार प्रस्तोता रवीश कुमार हैं।

यह पुरस्कार ‘द डॉक्यूमेंट्री फिल्म’ द्वारा जनहित से जुड़े वृत्तचित्र को दिया जाता है। यह पुरस्कार उन फिल्मों को दिया जाता है जो मौजूदा समय के महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में लोगों की समझ को बढ़ाती हैं और सिनेमाई रूप से उत्कृष्ट होती हैं।

शुक्ला द्वारा निर्देशित एवं निर्मित और ल्यूक डब्ल्यू मूडी एवं खुशबू रांका द्वारा निर्मित ‘व्हाइल वी वाच्ड’ पत्रकार रवीश कुमार के दो वर्षों के सफर पर आधारित है, जिसमें वह फर्जी खबरों, गिरती रेटिंग और इसके परिणामस्वरूप अपने संगठन में होने वाली कटौतियों से जूझते नजर आते हैं।

‘व्हाइल वी वाच्ड’ का प्रीमियर 2022 के टोरंटो इंटरनेशन फिल्म उत्सव में हुआ था, जिसमें उसने ‘एम्पलीफाई वॉयस अवार्ड’ जीता था।

‘हेनरी अवार्ड्स’ की शुरुआत इसी साल की गई है। इसके विजेता को पुरस्कार स्वरूप 1,00,000 अमेरिकी डॉलर की राशि दी जाती है जबकि अंतिम चार में जगह बनाने वाली हर फिल्म को 25-25 हजार अमेरिकी डॉलर दिए जाते हैं। पुरस्कार विजेताओं और अंतिम चार में जगह बनाने वालों को 16 अप्रैल को परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

फिल्म निर्माता ने कहा, ‘‘..‘व्हाइल वी वॉच्ड’ उनके लिए एक बेहद निजी फिल्म है जो केवल एक पत्रकार के बारे में नहीं बताती बल्कि यह भी दर्शाती है कि जब आपके आसपास सब कुछ बदल रहा हो तो अपने मूल्यों पर अडिग रहना क्या मायने रखता है।’’

भाषा सिम्मी सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments