scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशगया में ग्रामीणों का दावा- प्रशासन और रेत माफिया ने की मारपीट, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार

गया में ग्रामीणों का दावा- प्रशासन और रेत माफिया ने की मारपीट, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार

गया पुलिस के अनुसार जांच के लिए गए पुलिसकर्मियों पर ग्रामिणों द्वारा पथराव किया गया जिसमें 9 पुलिकर्मी घायल हुए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के गया में कुछ ग्रामीणों ने दावा किया कि प्रशासन और रेत माफिया के गैंग ने मिलकर उनके साथ मारपीट की. हालांकि पुलिस ने कहा कि लोगों ने 9 पुलिसकर्मियों को घायल किया है.

गया में ग्रामीणों ने दावा किया, ‘कुछ रेत माफिया वहां पहुंचे और रेत की खुदाई के लिए सीमांकन करने लगे, जब हमने अपनी बात रखी तो हमें पीटा गया, आंसू गैस के गोले छोड़े गए. इस घटना में प्रशासन और रेत माफिया पुंज शर्मा के गैंग का हाथ हैं.’

हालांकि स्थानीय पुलिस ने इस मामले में अभी तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गया के सिटी सीपी राकेश कुमार ने इस मामले पर कहा, ‘कुछ लोगों द्वारा रेत इकट्ठा करने के लिए जिन्हें टेंडर दिए गए थे उसमें बाधा पहुंचाई गई थी. वहां अवैध रूप से बालू की चोरी का मामला सामने आया था. इसे लेकर शिकायत दर्ज़ की गई.’

पुलिस के अनुसार जांच के लिए गए पुलिसकर्मियों पर ग्रामिणों द्वारा पथराव किया गया जिसमें 9 पुलिकर्मी घायल हुए हैं.

गया के सिटी सीपी राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की है. उन्होंने कहा, ‘मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी लोगों की पहचान की जा रही है. यदि किसी को रेत के सीमांकन पर आपत्ति है तो वह (पुलिस पर) हमला करने के बजाय उचित प्रक्रिया का पालन करें.’

एक रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में महिलाओं के भी हाथ-पैर बांधकर पिटाई करने की बात सामने आ रही है. मिशन आंबेडकर नाम के एक ट्विटर प्रोफाइल पर एक वीडियो जारी किया गया जिसमें महिलाओं के हाथ बांधे हुए नजर आ रहे हैं.

इस घटना की राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव ने निंदा की है और कहा कि यह प्रशासन की तालिबानी करतूत है.


यह भी पढ़ें: कानों पर चाकू से वार, गले में गहरे घाव, छाती में कट का निशान; मॉब लिंचिंग से ऐसे हुई रूपेश पांडेय की मौत


 

share & View comments