नई दिल्ली: बिहार के गया में कुछ ग्रामीणों ने दावा किया कि प्रशासन और रेत माफिया के गैंग ने मिलकर उनके साथ मारपीट की. हालांकि पुलिस ने कहा कि लोगों ने 9 पुलिसकर्मियों को घायल किया है.
गया में ग्रामीणों ने दावा किया, ‘कुछ रेत माफिया वहां पहुंचे और रेत की खुदाई के लिए सीमांकन करने लगे, जब हमने अपनी बात रखी तो हमें पीटा गया, आंसू गैस के गोले छोड़े गए. इस घटना में प्रशासन और रेत माफिया पुंज शर्मा के गैंग का हाथ हैं.’
हालांकि स्थानीय पुलिस ने इस मामले में अभी तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Gaya, Bihar | "Some sand mafias arrived & started making demarcations for excavating sand. When we tried to put forth our view they started beating us. Tear gas was shelled. Administration and sand mafia Punj Sharma's gang involved," villagers claimed
Visuals from Feb 15 & 16 pic.twitter.com/6QDzLCYdsP
— ANI (@ANI) February 17, 2022
गया के सिटी सीपी राकेश कुमार ने इस मामले पर कहा, ‘कुछ लोगों द्वारा रेत इकट्ठा करने के लिए जिन्हें टेंडर दिए गए थे उसमें बाधा पहुंचाई गई थी. वहां अवैध रूप से बालू की चोरी का मामला सामने आया था. इसे लेकर शिकायत दर्ज़ की गई.’
पुलिस के अनुसार जांच के लिए गए पुलिसकर्मियों पर ग्रामिणों द्वारा पथराव किया गया जिसमें 9 पुलिकर्मी घायल हुए हैं.
गया के सिटी सीपी राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की है. उन्होंने कहा, ‘मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी लोगों की पहचान की जा रही है. यदि किसी को रेत के सीमांकन पर आपत्ति है तो वह (पुलिस पर) हमला करने के बजाय उचित प्रक्रिया का पालन करें.’
एक रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में महिलाओं के भी हाथ-पैर बांधकर पिटाई करने की बात सामने आ रही है. मिशन आंबेडकर नाम के एक ट्विटर प्रोफाइल पर एक वीडियो जारी किया गया जिसमें महिलाओं के हाथ बांधे हुए नजर आ रहे हैं.
In Bihar's Gaya, cops tied the hands of laborer girls, women & elders, and beat them up for opposing the sand mafia.
These police goons must be arrested. This is inhuman in a democratic country. @India_NHRC @NCWIndiapic.twitter.com/QgLhHsPI63
— Mission Ambedkar (@MissionAmbedkar) February 17, 2022
इस घटना की राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव ने निंदा की है और कहा कि यह प्रशासन की तालिबानी करतूत है.
यह भी पढ़ें: कानों पर चाकू से वार, गले में गहरे घाव, छाती में कट का निशान; मॉब लिंचिंग से ऐसे हुई रूपेश पांडेय की मौत