scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशछत्तीसगढ़ में जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

छत्तीसगढ़ में जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

Text Size:

जशपुर (छत्तीसगढ़), नौ जनवरी (भाषा) जिले में जंगली हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के रेडे गांव के जंगल में जंगली हाथी के हमले में बुधनाथ पैंकरा (32) की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि वन विभाग को जानकारी मिली है कि बागबहार थाना क्षेत्र के सराईटोला गांव निवासी बुधनाथ पैंकरा रविवार को अपने रिश्तेदार के घर करीब के गांव हर्राबाहर गया था। वापसी के दौरान रात करीब नौ बजे वह रेडे गांव के जंगल में था तब एक हाथी ने उसपर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि मृत ग्रामीण के परिजनों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई है। शेष 5.75 लाख रुपए औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दिए जाएंगे।

जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के कोतबा, चिकनिपानी, सरइटोला में हाथियों का दल पिछले कई दिनों से विचरण कर रहा है। हाथियों ने गांव में फसलों और घरों को नुकसान पहुंचाया है।

राज्य के उत्तरी क्षेत्र के जिलों सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर, जशपुर और बलरामपुर में पिछले एक दशक से मानव-हाथी संघर्ष जारी है।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, पिछले तीन वर्ष में राज्य में हाथियों के हमले में 220 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

भाषा सं संजीव अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments