scorecardresearch
Sunday, 8 September, 2024
होमदेशविजयन ने रक्षा मंत्री से ट्रक चालक की खोज के लिए नौसेना के और गोताखोर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया

विजयन ने रक्षा मंत्री से ट्रक चालक की खोज के लिए नौसेना के और गोताखोर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 26 जुलाई (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लापता ट्रक चालक अर्जुन की तलाश के लिए अतिरिक्त गोताखोरों और रिमोट संचालित वाहनों (आरओवी) जैसे उन्नत उपकरणों की तैनाती का आदेश देने का शुक्रवार को अनुरोध किया।

ट्रक चालक अर्जुन केरल से हैं और कर्नाटक के शिरूर गांव में भूस्खलन के बाद से लापता हैं। उन्हें लापता हुए 10 दिन से अधिक हो गए हैं और अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है।

विजयन ने रक्षा मंत्री को लिखे पत्र में भारतीय नौसेना की अतिरिक्त सहायता उपलब्ध कराकर बचाव अभियान में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की।

विजयन ने सिंह को यह भी बताया कि केरल सरकार बचाव कार्यों के संबंध में कर्नाटक सरकार के साथ लगातार संपर्क में है।

भाषा शोभना संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments