भोपाल, 14 मई (भाषा) कांग्रेस ने सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई ‘अपमानजनक’ टिप्पणी मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर हमले तेज करते हुए काबीना मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त करने की बुधवार को मांग की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अदालत के फैसले के बाद कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी जैसी बहादुर बेटी पर टिप्पणी करने वाले विजय शाह को मंत्री पद पर बने रहने का भी नैतिक अधिकार नहीं है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय का आभार। उच्च न्यायालय के निर्णय से यह स्थापित हो गया है कि विजय शाह, व्यक्ति के साथ एक सोच का भी प्रतिनिधित्व करता है!’
उन्होंने कहा, ‘यही सोच समाज में संकीर्णता और घृणा को बढ़ावा देती है! महिला सम्मान की परंपरा को भी प्रभावित करती है!’
पटवारी ने कहा कि भाजपा को समझना होगा कि ये कोई सामान्य मामला नहीं, ये संविधान, सेना और हमारी बेटियों के सम्मान का सवाल है।
उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय की सख्त टिप्पणी ने साबित कर दिया कि मामला सिर्फ राजनीतिक नहीं, न्याय, सम्मान और सामाजिक मर्यादा का भी है।
उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री जी, अब तो मौन मत रहिए! देश की बेटियों का सम्मान कीजिए! विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कीजिए!’
इससे पहले, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ ”अपमानजनक” टिप्पणी करने और ”गटर की भाषा” का इस्तेमाल करने के लिए बुधवार को राज्य के मंत्री विजय शाह को फटकार लगाई और पुलिस को उनके खिलाफ शत्रुता और घृणा को बढ़ावा देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।
अदालत ने यह भी कहा कि सशस्त्र बल ‘शायद इस देश में आखिरी संस्थान’ हैं जो ईमानदारी, अनुशासन, बलिदान, नि:स्वार्थ भाव, चरित्र, सम्मान और अदम्य साहस को दर्शाते हैं।’’
भाषा ब्रजेन्द्र
नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.